कविता धरोहरः भगवती चरण वर्मा, महादेवी वर्मा/लेखनी-मार्च-अप्रैल 16

हम दीवानों की…

ardhangini-1kerosene_jpg

 

हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले
मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले

आए बनकर उल्लास कभी, आँसू बनकर बह चले अभी
सब कहते ही रह गए अरे, तुम कैसे आए – कहाँ चले

किस ओर चले मत ये पूछो, बस चलना है इसलिए चले
जग से जग का कुछ लिए चले, जग को अपना कुछ दिए चले

दो बात कहीं, दो बात सुनी, कुछ हँसे और फिर कुछ रोए
छक कर सुख-दुःख के घूँटों को, हम एक भाव से पिए चले

हम भिखमंगों की दुनिया में, स्वछन्द लुटाकर प्यार चले
हम एक निशानी उर पर, ले असफलता का भार चले

हम मान और अपमान रहित, जी भर के खुलकर खेल चुके
हम हँसते हँसते आज यहाँ, प्राणों की बाजी हार चले

अब अपना और पराया क्या, आबाद रहें रुकने वाले
हम स्वयं बंधे थे और स्वयं, हम अपने बन्धन तोड़ चले

~ भगवतीचरण वर्मा

 

 

 

कौन तुम मेरे हृदय में

ardhangini-1kerosene_jpg

कौन तुम मेरे हृदय में ?

कौन मेरी कसक में नित

मधुरता भरता अलक्षित ?

कौन प्यासे लोचनों में

घुमड़ घिर झरता अपरिचित ?

 

स्वर्ण-स्वप्नों का चितेरा

नींद के सूने निलय में !

कौन तुम मेरे हृदय में ?

 

अनुसरण निश्वास मेरे

कर रहे किसका निरन्तर ?

चूमने पदचिन्ह किसके

लौटते यह श्वास फिर फिर

 

कौन बन्दी कर मुझे अब

बँध गया अपनी विजय में ?

कौन तुम मेरे हृदय में ?

 

एक करूण अभाव में

चिर- तृप्ति का संसार संचित

एक लघु क्षण दे रहा

निर्वाण के वरदान शत शत,

 

पा लिया मैंने किसे

इस वेदना के मधुर क्रय में ?

कौन तुम मेरे हृदय में ?

 

गूँजता उर में न जाने

दूर के संगीत सा क्या ?

आज खो निज को मुझे खोया मिला,

विपरीत सा क्या क्या

 

नहा आई विरह-निशि

मिलन-मधु-दिन के उदय में ?

कौन तुम मेरे हृदय में ?

 

तिमिर-पारावार में

आलोक-प्रतिमा है अकम्पित

आज ज्वाला से बरसता क्यों

मधुर घनसार सुरभित ?

 

सुन रहीं हूँ एक ही झंकार

जीवन में, प्रलय में ?

कौन तुम मेरे हृदय में ?

 

मूक सुख दुख कर रहे

मेरा नया श्रृंगार सा क्या ?

झूम गर्वित स्वर्ग देता –

नत धरा को प्यार सा क्या ?

 

आज पुलकित सृष्टि

क्या करने चली अभिसार लय में

कौन तुम मेरे हृदय में ?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!