सोच और संस्कारों की सांझी धरोहर
Bridging The Gap
‘ चोंच में आकाश लिए
उड़ती चिड़िया जोश भरी
भय की तो कोई बात नहीं
हर मुश्किल अब आसान है
जजबे ने जब थामा हाथ है!’
शैल अग्रवाल
बाल विशेषांक
(अंक 146/ वर्ष 16)
इस अंक मेंः अपनी बातः बच्चेः हमारा भविष्य
कविता मेंः माह की कवियत्री-इन्दु झुनझुनवाला। लेखनी संकलनः स्वागत नव वर्ष। कविता धरोहरः द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी । गीत और ग़ज़लः हरिवंशराय बच्चन। बालगीतः शैल अग्रवाल। बाल-वाटिकाः लेखनी संकलन। कविता आज और अभीः गीत सलोने। शिशु गीतः श्याम कुमारी। शिशुगीतः शैल अग्रवाल।
गद्य मेंः मंथनः बाल कविताः दश, दिशा और संभावनायें-रोहिताश्व अस्थाना। रागरंगः कचनार का महा शिवरात्रि मेला-अखिलेश ‘दादूभाई’। रपटः हिन्दी कहानियों के बहाने-संदीप तोमर। कहानी धरोहरः पाजेब- जैनेन्द्र कुमार। कहानी समकालीनः तब भी नहीं-शैल अग्रवाल। कहानी समकालीनः जिरागकी जिन्न-डॉ. इन्दु झुनझुनवाला। दलित आत्मकथा के अंश- आलोक कुमार सातपुते। दो लघुकथयेंः दूध मलाई-शैल अग्रवाल। परिचर्चाः बच्चे-मंजु रुस्तगी, चंद्रप्रभा सूद। संस्मरणः कल आज और कल-देवी नागरानी। पुस्तक समीक्षाः एस फौर सिद्धि- सुमन युगल। पुस्तक समीक्षाः अर्थशास्त्र नहीं है प्रेम- संदीप तोमर। पर्यटनः रोमांचक यात्रा उन्नकोटि की-गोवर्धन यादव।
परिकल्पना, संपादन व संचालनः शैल अग्रवाल
संपर्क सूत्रः shailagrawal@hotmail.com
सर्वाधिकार सुरक्षित