लेखनी/Lekhni अगस्त-सितंबर 2015

 

                                सोच और संस्कारों की सांझी धरोहर

                              Lekhni-August/ September 2015

 August Sept 15-

A book of verse, underneath the bough,

A jug of wine, a loaf of bread – and thou

Beside me singing in the wilderness –

Ah, wilderness were paradise now!

~ Omar Khayyam

 

 

(अंक 98 , वर्ष 9)

इस अंक में –

अपनी बात,  नमन/बिछुड़ते समय।

कविता धरोहरः हरिवंशराय बच्चन। गीत और ग़ज़लः गोपाल दास नीरज। कविता आज और अभीः अशोक बाजपेयी, इला कुमार, प्रमोद कुमार कुश तनहा, विमलेश त्रिपाठी, शील निगम, शैल अग्रवाल । माह विशेषः संकलन -मातृभाषा हिन्दी ।

गद्य में-

मंथनः हिन्दी ही क्यों: आदित्य मिश्रा। मुद्दाः भाषाएँ प्रतिस्पर्धा नहीं करतीं: डॉ. शकील अहमद खान । कहानी विशेषः शैल अग्रवाल। कहानी समकालीनः गोवर्धन यादव।  कहानी समकालीनः शैल अग्रवाल। कहानी समकालीनः पद्मा मिश्रा। धारावाहिक मिट्टीः भाग 19- शैल अग्रवाल। परिचर्चाः गोवर्धन यादव । प्रेरक प्रसंगः प्रमोद पाण्डे। हास्य-व्यंग्यः हिन्दी मैयाः शैल अग्रवाल । दो लघुकथाएँ ।

In the English Section: Favourite Forever: Robert Frost, Edgar Allan Poe, Sidney Lanier, Michael Drayton. Poetry Here & Now: . Story. Kids’Corner: Shail Agrawal.

3 Comments on लेखनी/Lekhni अगस्त-सितंबर 2015

  1. हमसफ़र
    इस कदर तुम तो करीब आ गए,
    कि तुमसे बिछुड़ना गवारा नही ,
    ऐसे बाधा मुझे अपने आगोश मे,
    कि खुद को अभी तक सवारा नही |
    अपनी खुशबू से मदहोश करता मुझे ,
    दूसरा कोई ऐसा नज़ारा नही ,
    दिल कि दुनिया मे तुझको लिया है बसा ,
    तुम जितना मुझे कोई प्यारा नही |
    दिल पे मरहम हमेशा लगते रहे ,
    आफतो मे भी मुझको पुकारा नही ,
    अपना सब कुछ तो तुमने है मुझको दिया ,
    रहा दिल तक तो अब यह हमारा नही |
    हमसफ़र तुम हमारे हमेश बनो ,
    इस जमाने का कोई सहारा नही ,
    साथ देते रहो तुम मेरा सदा ,
    मिलता ऐसा जनम फिर दुबारा नही |
    डॉ. श्रुति मिश्र

  2. हार्दिक धन्यवाद शैल दी लेखनी के एक और सुंदर सार्थक संग्रहणीय अंक के लिए ह्दय सेआभार मेरी रचना प्रकाशित करने के लिए भी धन्यवाद दी ,,,पद्मा मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!