अभ्युदय अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव सह साहित्यिक महाकुंभ में पूरे देश से साहित्यकार पधारे और विभिन्न सत्रों में अपनी रचनाशीलता का जौहर दिखाया। साल्टलेक के सीजे ब्लॉक में आयोजित इस आयोजन का उद्घाटन लोकप्रिय जननेता विधाननगर नगरनिगम के चेयरमैन सव्यसाची दत्ता ने किया । विशिष्ट अतिथि कोलकाता के विश्व विधालय की वाइस चांसलर सोमा बन्धोपाध्याय, ताजा टीवी के संस्थापक डॉ विश्वम्भर नेवर, रचनाकार मंच के संस्थापक सुरेश चौधरी, मारवाड़ी संस्कृति मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललित प्रहलादका, राजस्थान अकादमी के हिंगलाल रतनजू सहित कोलकाता के साहित्यिक-सांस्कृतिक जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने भारत की सांस्कृतिक राजधानी कोलकाता में आगत साहित्यकारों का स्वागत करते हुए कहा कि कला-संस्कृति-साहित्य मानवीय भावनाओं से संपृक्त होने के कारण अजर-अमर होता है। इस धारा को निरंतर प्रवाहमान रखने की जरूरत है ताकि आम आदमी की बात शब्दों के कैनवास पर उतरकर सबको सम्मोहित करने, अनुप्राणित करे।
कई सत्रों में हुए इस महाकुंभ में गीत, गजल, कविता, कहानी, नाटक, आलोचना और नये वैश्विक परिवेश में साहित्य की भूमिका पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा हुई। कव्वाली जैसी विस्मृत हो रही विधा पर एक अलग सत्र रखा गया।
आयोजन में बेंगलूरू से डॉ. प्रेम तन्मय, डॉ. इंदु झुंझुनवाला, कुसुम चौधरी, ज्योति तिवारी, डॉ उषा श्रीवास्तव, नरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ कविता शास्त्री, डॉ उमा शर्मा, संतोष भाऊवाला, ममता मावंडिया, पल्लवी शर्मा, ब्रजेन्द्र मिश्र, सुदेश वत्स, भगवती सक्सेना, त्रिशला मिश्र, पूर्वी मिश्र, अर्चना गुप्ता, नई दिल्ली से डॉ.( प्रो.) नवीनचन्द लोहनी, सब-इंस्पेक्टर किरण सेठी, लक्ष्मी जी, चंचला जी, मुंबई से यशपाल सिंह यश, जोधपुर से सुप्रसिद्ध साहित्यकार व पत्रकार डॉ हरिदास व्यास, वाराणसी से सुप्रसिद्ध कलाकार अष्टभुजा मिश्र, भोपाल से तुमुल सिन्हा व डॉ लता अग्रवाल, पटना से डॉ. आनन्द मूर्ति सुनीता मूर्ति, पूना से अनीता मेहता व मिस्टर मेहता व अन्य अतिथि व सदस्यगण पधारें।
दो दिवसीय कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, एकल नाटक, नवरस पर विशेष प्रस्तुति, काव्य व गीतभरी संध्या, पुस्तक प्रदर्शनी, कविता पोस्टर प्रदर्शनी के अलावा पुस्तक लोकार्पण साहित्य चर्चा एवं पुरस्कार वितरण हुआ। इसके साथ ही ‘बुद्ध: यात्रा अन्तर की’ – पुस्तक पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई।
जिन पुस्तकों का लोकार्पण हुआ उनमें प्रमुख है- सुनील शास्त्री के साथ वार्ता- अभ्युदयद्वारा सम्पादित, मैं दंड विधान हूँ व इंदुप्रभा – सुरेश चौधरी द्वारा रचित, सुदीप्त छंद रश्मियाँ – कवयित्री चन्दा प्रह्लादका, बूँदभर सागर- कवि यशपाल सिंह, मन वीणा के तार – नवोदित कवयित्री संतोष भाऊवाला , रंगो की पोटली- डॉ कविता शास्त्री व डॉ उमा शर्मा द्वारा रचित, मैं बरगद- डॉ लता अग्रवाल व भला शब्दों में क्या रखा है- लेखिका डॉ इन्दु झुनझुनवाला।
इस वर्ष सम्मानित किए जाने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व हैं- अभ्युदय अन्तरराष्ट्रीय शलाका सम्मान 2023 : डॉ. पूरनचंद टण्डन, प्रोफ़ेसर दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रायोजक- बेंगलोर के सफल व्यवसायी व समाजसेवी शिवचन्द परशुरामपुरिया, अभ्युदय अं. मनोहरी देवी ललित कला सम्मान 2023 : डॉ. अनिता मेहता, महाराष्ट्र, प्रायोजित बेंगलूरू की समाज सेवी देवा नाहटा, अभ्युदय अं. श्यामसुंदर झुनझुनवाला श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान – प्रो. (डॉ.) नवीनचंद्र लोहानी, मेरठ , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अधिष्ठाता कला संकाय और हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रायोजित फूलों के व्यवसायी व समाजसेवी संजीव झुनझुनवाला, अभ्युदय अं. राजकुमार चौधरी साहित्य व समाजसेवा सम्मान 2023, प्रायोजित समाज सेवी कुसुम चौधरी : डॉ. बिश्वंभर नेवर, कोलकाता, पत्रकार, संपादक, वरिष्ठ समाज सेवी, अभ्युदय अं. अजित जैन मानव सेवा सम्मान 2023, प्रोजेक्ट कोलकता की साहित्यकार व समाजसेवी चन्दा प्रहलादका, डॉ. आनंद मूर्ति, पटना, बिहार असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, अभ्युदय अं.अक्कमहादेवी श्रेष्ठ शिक्षाविद महिला प्रेरणा सम्मान 2023, प्रायोजित बेंगलूरू की शिक्षाविद् डॉ मैथिली राव, : डॉ. सोमा बन्धोपाध्याय, कोलकता (कुलपति, बाबासाहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय), अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी महिला श्रेष्ठ लेखन प्रेरणा सम्मान 2023, प्रायोजक बेंगलूरू की त्रिशला मिश्र डॉ. मीरा जैन, उज्जैन, अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय महिला राष्ट्रसेवा प्रेरणा सम्मान 2023, प्रायोजक बेंगलूरू के समाजसेवी शशि बागडोरिया-श्रीमति किरण सेठी (सब इन्स्पेक्टर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली), अभ्युदय अं. श्रेष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद सम्मान 2023 प्रायोजक मृदुला बागडोरिया: डॉ. हरिदास व्यास, जोधपुर, असोसियेट प्रोफ़ेसर, (सेवानिवृत्त), हिंदी पत्रकार व वरिष्ठ साहित्यकार, अभ्युदय अं. लक्ष्मी देवी (बाल व प्रतिलिंगी साहित्य) सम्मान 2023 प्रायोजक बेंगलूरू की समाजसेवी सुदेश वत्स: डॉ लता अग्रवाल ’तुलजा’, शोलापुर, महाराष्ट्र; वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद,अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय नीरज कुमार अवस्थी भाषा सेतु सम्मान 2023, प्रायोजक पुष्पा झुनझुनवाला : डॉ . प्रभाकरन हेब्बार इल्लत, प्रोफ़ेसर, हिंदी विभाग, कालिकट विश्वविद्यालय, केरल 10. अभ्युदय अ. विशेष प्रतिभा स्मृति सम्मान 2023 प्रायोजक अभ्युदयअंतरराष्ट्रीय- डॉ. कार्तिकेय रमेश गवली (स्वर्गीय), महाराष्ट्र । अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय संस्था का इस वर्ष का अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ शाखा सम्मान 2023 : बंगाल शाखा को दिया गया। इसके अतिरिक्त अभ्युदय की 23 ,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शाखाओं से सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
साथ ही वर्ष 2024 -26 के लिए डॉ प्रेम तन्मय को संस्था के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित व सम्मानित किया गया और कार्यकारिणी में थोड़े बदलाव किए गए साथ ही शाखाओं में भी।
जिसमें कुसुम चौधरी संस्था की कोषाध्यक्ष, संतोष भाऊवाला उपाध्यक्ष, मंजुश्री गुप्ता सह सचिव, ममता मावंडिया व ज्योति तिवारी उपसचिव धोषित व सम्मानित किए गए, इसके साथ हीं शाखाओं के भी पदों पर नव निर्वाचित सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिसमें पल्लवी शर्मा, ब्रजेन्द्र मिश्र,भगवती सक्सेना, सुदेश वत्स, त्रिशला मिश्र, अष्टभुजा मिश्र आदि नाम प्रमुख है।
इस आयोजन में सबसे बड़े सहयोगी व दिनचर्या के रूप में कोलकाता के सुप्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी ललित प्रहलादका हैं, जिनके सहयोग ने अभ्युदय अंतरराष्ट्रीय की बंगाल शाखा के इस भव्य आयोजन को ऊँचाईयों तक पहुँचाया।
संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं सलाहकार सुरेश चौधरी, संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ इंदु झुनझुनवाला, (मुख्य परामर्श दाता) नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रेम तन्मय, महामंत्री चन्दा प्रह्लादका, एवं बंगाल शाखा अध्यक्ष मंजुश्री गुप्ता की सक्रियता और आतिथ्य में उपस्थित साहित्य रसिकों ने खूब आनंद किया।
Leave a Reply