नारी चन्द क्षणिकाएँः पुष्पिता अवस्थी, दीप्ति शर्मा, शैल अग्रवाल/लेखनी-सितंबर-अक्तूबर 16

u15604410

औरत की देह ही
औरत का ताबूत है
जिसे वह जान पाती है—
उम्र ढलने के बाद
जीवन भर एक ही यात्रा
भौतिक ताबूत से दैहिक ताबूत तक।’

u15604410

वह हमेशा जागती रहती है
नदी की तरह

वह हमेशा खड़ी रहती है
पहाड़ की तरह
वह हमेशा चलती रहती है
हवा की तरह

वह अपने भीतर कभी
अपनी ऋतुऍं
नहीं देख पाती है
वह अपनी ही नदी में
कभी नही नहा पाती है

वह अपने ही स्‍वाद को
कभी नहीं चख पाती है।

u15604410

तुम्‍हारी सांसों के घर में
घर बनाया है—मेरी सांसों ने
तुम्‍हारे अधर में
धरे हैं—मेरी चाहतों के संकल्‍प
तुम्‍हारे स्‍पर्श में
छूट गयी है—एक खिली हुई ऋतु

u15604410

तुम्‍हारे साथ प्रणय की परिक्रमा
हाथ थाम ले जाती है मुझे वहां—-
जहॉं न पाखी पहुंचते हैं न पंख
न मछली पहुंचती है न जल
न शब्‍द पहुंचते हैं न अर्थ
न शोर पहुंचता है न मौन।
– पुष्पिता अवस्थी

u15604410

दमित इच्छा
इंद्रियों का फैलता जाल
भीतर तक चीरता
माँस के लटके चिथड़े
चोटिल हूँ बताता है
मटर की फली की भाँति
कोई बात कैद है
उस छिलके में
जिसे खोल दूँ तो
ये इंद्रियाँ घेर लेंगी
और भेदती रहेंगी उसे
परत दर परत
लहुलुहाल होने तक
बिसरे खून की छाप के साथ
क्या मोक्ष पा जायेगी
या परत दर परत उतारेगी
अपना वजूद / अस्तित्व
या जल जायेगी
चूल्हें की राख की तरह
वो एक बात
जो अब सुलगने लगी है।
-दीप्ति शर्मा

u15604410

आत्मा की भूख
देह की जरूरत
कितने प्रवचन दिए
उसने नेह के नाम पर
जबकि उसके लिए
दो ही शब्द काफी थे
पहला विश्वास और
दूसरा समर्पण…

u15604410

गुलाबों की बात क्या करनी
कंटीली डाल पर ही ये खिलते हैं
किसीको गुलाब कहते जो
किसी और के जूड़े में
उन्हे टांकते हैं।

u15604410

साथ चलेगी?
दूरतक!
साथ रहेगी ?
हमेशा और हर हाल में !
वह पूछता रहा और वह
हाँ में सिर हिलाती गई
न वह थकी सवालों से
ना ही वह बदला कभी
शक करने की आदत से।

u15604410

मेरी दुनिया है तू
कहा था उसने हंसकर
उसे बाँहों में कसकर
और दुनिया होने का अर्थ
जान गई थी औरत उस दिन से ही
धरती सी बिछकर, बसने की आस में
बारबार पैरों तले रुंदकर।

u15604410

प्यार एक शब्द नहीं
स्वभाव था उसका
और उसके लिए
मात्र एक साधन …

u15604410

सब कुछ हूँ मैं प्यार में
कठपुतली, गुड़िया, सखी माँ
बहन, पत्नी और प्रियतमा
परछांई- सी साथ चलूंगी सदा
बैसाखी बनने से ऐतराज नहीं मुझे
पर सीढ़ी या पायदान हरगिज नहीं।

u15604410

लड़कियाँ
घोंसले छोड़कर
शाख छोड़कर
उड़ान छोड़कर
बारबार
दाना चुगने उतर आती हैं
और जाल में फंस जाती हैं
जानते हैं सभी
चिड़िया की अपनी फितरत है
और बहेलिए की अपनी
पर हम जो देख रहे हैं
दुखी हो रहे हैं
क्या करना चाहिए हमें?

-शैल अग्रवाल

error: Content is protected !!