माह के कविः सुशांत सुप्रिय/ लेखनी मार्च-अप्रैल 16

इक्कीसवीं सदी का प्रेम-गीत
0440-0611-1319-2717_TN oct 8
ओ प्रिये
दिन किसी निर्जन द्वीप पर पड़ी
ख़ाली सीपियों-से
लगने लगे हैं
और रातें
एबोला वायरस के
रोगियों-सी

क्या आइनों में ही
कोई नुक्स आ गया है
कि समय की छवि
इतनी विकृत लगने लगी है ?

 

 

 

 

कहा पिताजी ने
0440-0611-1319-2717_TN oct 8
जब नहीं रहेंगे
तब भी होंगे हम —
कहा पिताजी ने

जिएँगे बड़के की क़लम में
कविता बन कर

चित्र बन कर जिएँगे
बिटिया की कूची में

जिएँगे हम
मँझले के स्वाभिमान में

छोटे के संकल्प में
जिएँगे हम

जैसे हमारे माता-पिता जिये हममें
और अपने बच्चों में जिएँगे ये
वैसे ही बचे रहेंगे हम भी
इन सब में–

कहा पिताजी ने
माँ से

 

 

 

 

हाँ, मैं चोर हूँ
0440-0611-1319-2717_TN oct 8
व्यस्तता की दीवार में
सेंध लगा कर
मैं कुछ बहुमूल्य पल
चुरा लेना चाहता हूँ —
क्या पुलिस मुझे पकड़ेगी ?

बीत चुके वर्षों की
बंद अल्मारी में
चोर-चाबी लगा कर
मैं कुछ बहुमूल्य यादें
चुरा लेना चाहता हूँ —
क्या पुलिस मुझे पकड़ेगी ?

‘ हलो-हाय ‘ संस्कृति वाले महानगर
के अजायबघर का ताला तोड़ कर
मैं कुछ सहज अभिवादन
चुरा लेना चाहता हँू —
क्या पुलिस मुझे पकड़ेगी ?

 

 

 

 

इस युग की कथा
0440-0611-1319-2717_TN oct 8
इस युग की कथा
जब कभी लिखी जाएगी
तो यही कहा जाएगा कि

फूल ढूँढ़ रहे थे ख़ुशबू
शहद मिठास ढूँढ़ रही थी
गुंडे पीछे पड़े थे शरीफ़ लोगों के
नदी प्यासी रह गई थी

पलस्तर-उखड़ी बदरंग दीवारें
ढूँढ़ रही थीं ख़ुशनुमा रंगों को
वृद्धाएँ शिद्दत से ढूँढ़ रही थीं
अपनी देह के किसी कोने में
शायद कहीं बच गए
युवा अंगों को

जिसके पास सब कुछ था
वह भी किसी की याद में
खोया हुआ था
सूर्योदय कब का हो चुका था
किंतु सारा देश सोया हुआ था

> ————०————
प्रेषक: सुशान्त सुप्रिय
मार्फ़त श्री एच. बी. सिन्हा
५१७४, श्यामलाल बिल्डिंग ,
बसंत रोड, ( निकट पहाड़गंज ) ,
नई दिल्ली — ११००५५
मो: ८५१२०७००८६
ई-मेल: sushant1968@ gmail.com

error: Content is protected !!