कविता आज और अभीः अगस्त-सितंबर 2015

 

विदा

shadows1

तुम चले जाओगे…

पर थोड़ा-सा यहाँ भी रह जाओगे

जैसे रह जाती है

पहली बारिश के बाद

हवा में धरती की सोंधी-सी गंध

भोर के उजास में

थोड़ा-सा चंद्रमा

खंडहर हो रहे मंदिर में

अनसुनी प्राचीन नूपुरों की झंकार।

 

तुम चले जाओगे पर

थोड़ी-सी हँसी

आँखों की थोड़ी-सी चमक

हाथ की बनी थोड़ी-सी कॉफी

यहीं रह जाएँगे

प्रेम के इस सुनसान में।

 

तुम चले जाओगे

पर मेरे पास रह जाएगी

प्रार्थना की तरह पवित्र और अदम्य

तुम्हारी उपस्थिति,

छंद की तरह गूँजता

तुम्हारे पास होने का अहसास।

तुम चले जाओगे

और थोड़ा-सा यहीं रह जाओगे।

-अशोक वाजपेयी

 

 

 

संग

shadows1

सूरज की सुनहली रश्मियों में लिपटी

वह

बारजे पर खड़ी रही

पहाड़ अपनी समूची सतह फैलाए हुए

हाथी जैसी पीठ पर सूर्य को लाद लेने का उपक्रम कर रहे थे

साड़ी का गहरा हरापन सुनहले नारंगी बूटों को संभालता

खड़ा था

सबके पीछे खड़ा था उसका मन

जो

उस वक्त उदास होना चाहता था

वह नहीं चाहती थी उदासी

मन को संभाले समेटे वह खड़ी रही

शाम की रंगीन बूंदों के संग उसका चित्त भरम में डूबता

उतराता रहा

वक्त

डूबने उतराने के भरम के बीच बीतता रहा

स्वयं को निरपेक्ष भाव से निहारता उसका मन

उसके संग खड़ा रहा

वह स्वयं के संग

संग उसे चाहिए था

वक्त का दिया हुआ संग

उसके मन में

मन उसके संग

विचारों की गंध के पीछे बढ़ने पर

उबड़ खाबड़ धरती को समेटती घाटी सामने थी

घाट खंड के पांव पर लहराती बल खाती काली सड़क

दूर पहाड़ों पर ष्यामलता की झाईं

और

पहाडि़यों की परतों के पीछे सूरज का सुनहला पीला थाल

अचानक

क्षितिज पर स्थित दमकती अदृष्य लकीरें

सूर्य के पग संभालने में अति व्यस्त हो उठीं

तभी शाम दौड़ती आई

पीले पुष्प और लाल कलियों के मनके से लदीं झाडि़याँ

घास की पर्त के पीछे पसरी धरती

धुंएँ की लकीरों के मध्य बँटा आसमान

सभी कुछ उसके करीब

कोई भी

उसके करीब न था

इला कुमार

 

 

 

यूं ही चलते हुए …

shadows1

यूं ही चलते हुए रुका होगा

फ़िर तेरे शहर में लुटा होगा

 

उसकी आँखें बहुत छलकती हैं

वो समंदर से खेलता होगा

 

ख़्वाब आते हैं बंद पलकों में

रात भर जागने से क्या होगा

 

आज माँ बाप की दुआ ले लूँ

मेरा आँगन हरा भरा होगा

 

कुछ तुम्हारी जफ़ा से टूट चुके

कुछ मुक़द्दर में ही लिखा होगा

 

रूठकर चल दिया मगर ‘तनहा’

फ़िर किसी मोड़ पर खडा होगा

 

– प्रमोद  कुमार  कुश  ‘ तनहा ‘

 

 

 

 

तुम्हें विदा कहने से पहले

shadows1

डरती थी तुम्हारे जाने से

इतना कि उठ जाती पसीने-पसीने

जबरन् भरी नींद दुस्वप्नों से

तुम कहते- पर, जाना तो होगा…

जाते हैं सभी एकदिन-

और मैं सोचती यदि ऐसा ही

तो क्यों उलझें नेह की डोरियो में

आंसू-मुस्कान की लड़ियों में

कि असह्य हो जाए बिछुड़ना !

 

तभी तुम आ जाते हंसते मुस्कुराते

पूछते-अच्छी तो है बेटा

और मैं फुदक जा बैठती

तुम्हारे नेह की लहलाती डाल पे

आज तुम नहीं, पर मैं हूँ

कल मैं नहीं, पर वे होंगे

जिन्हें चाहा उतना ही…

जीते सभी और जिएंगे

हंसते-मुस्कुराते

यादों में रख जिन्दा

आखिरी सांस तक

जीने के लिए कितना जरूरी

भूलना वक्त-बहेलिए को..

-शैल अग्रवाल

 

 

 

बिछड़ने का गीत 

shadows1 

चले जाओ दूर समंदर के पार

घने जंगलों में स्वर्ग-सी चमकीली किसी धरती पर

अब मैं तुम्हें नहीं पुकारूँगा

 

नहीं कहूँगा कि तुम्हारे होंठ बहुत खूबसूरत हैं

और मैं अपने होंठ से वहाँ

एक झरने की तस्वीर बनाना चाहता हूँ

कि तुम्हारी देह पर रोपना चाहता हूँ

गुलमुहर का एक पेड़

 

कि बचपन से शब्द जो सँचकर रखा था

जिसे खर्चना था मुझे प्रेम कविताएँ लिखने में

तुम्हारे नाम

उन शब्दों को मैंने अब अपने लहू में मिल जाने दिया है

 

तुम चले जाओ

कि अब कभी गुलमुहर के खिलने का मौसम नहीं आएगा

हवा नहीं बहेगी दो लटों को एक साथ उड़ाती

बारिश नहीं होगी कभी

दो हथेलियों पर एक साथ

दो जिह्वाएँ नहीं उचरेंगी

एक ही शब्द एक साथ गहन एकांत में

किसी पहाड़ी पर सीतलहरी बीच

हम एक दूसरे को स्वेटर की तरह बुन नहीं पाएँगे

 

हां, तुम चले जाओ

इससे पहले कि समय मर जाय हमारे बीच

ऑक्सिजन जैसी किसी चीज के अभाव में

पृथ्वी यह रसातल में चली जाए काँपती थरथराती

अंधकूप बन जाय यह अंतरिक्ष

 

तुम चले जाओ

कि मैं फिर से लौट सकूँ अपनी ही अँधेरी खाइयों में

गहरे पाताल बीच

सदियों से गुम एक ढिबरी शब्द की तलाश करता।

-विमलेश त्रिपाठी

 

 

 

जैसे

shadows1

जैसे नीरव एकाकी पथ

रात चांदनी हो या घोर अंधेरी

सोता नहीं

जैसे कितनी भी तैयारी कर ले

शिशिर बसंत का हिस्सा

होता नहीं…

 

कई बार

चाहकर भी नहीं मिल पाती नदी

दोनों किनारों को

नहीं बांट पाती यह खुद को

बराबर दो पाटों में

 

बढना ही पड़ता है कईबार

मजबूरी नहीं, जरूरत है

यह भी एक जिन्दगी की

पीछे ना मुड़ना

कितना भी चाहो लौटना…

 

यादों के पत्थर

और कीचड़ में लिपटी

फूल और सुगंध  तो देगी

पर लौट नहीं सकती जिन्दगी

नदी की तरह

खुशियों के उस उद्गम पर

जिसे अलविदा कहकर

आगे बढ़ आई थी …

 

-शैल अग्रवाल

 

 

 

 

कैसे भूलूँ क्या याद करूँ?

shadows1

राहों का अनजानापन,

अपनों का बेगानापन.

ले गया तुम्हें मुझसे दूर,

तोड़ गया संबंधों की डोर.

कैसे भूलूँ, क्या याद करूँ?

तुम हो गए नज़रों से दूर.

 

सूनी राहों पर टिकी निगाहें,

खोजती हैं तुम्हारी परछाईं.

नयनों में दो दीप लिए हुए,

तुम्हें ढूँढ रही मेरी तनहाई.

 

शाम के सुरमई अँधेरों में,

एक पहचानी सी सदा आती है.

जो जाने-अनजाने मुझे तुम्हारी ,

यादों के आँगन में ले जाती है.

 

जान कर भी कि इस जहान में

वजूद तुम्हारा मौजूद नहीं है

फिर भी हर आहट तुम्हारे यहाँ होने का

अहसास करा जाती है.

 

कैसे भूलूँ क्या याद करूँ?

तुम हो मेरी नज़रों से दूर.

अनजानी राहों का अनजानापन,

अपने ही अपनों का बेगानापन

ले गया तुम्हें मुझ से दूर. तोड़ गया

संबंधों की डोर.

 

कैसे भूलूँ क्या याद करूँ ?

तुम हो मेरी नज़रों से दूर

 

-शील निगम

 

 

 

 

तानाबाना

shadows1

जुनून यह कैसा

यह कैसी विदा है

धरती आकाश से लेकर

काल्पनिक क्षितिज तक

फैला रहता है क्यों रंग वही

सिंदूरी नेह भरा…

क्यों मिलते और बिछुड़ते रोज

पर अलविदा नहीं कह पाते

ये धरती और सूरज …

 

क्यों आस की हथेली पर

नाम एक गुदने सा गुदा

थकें ना ऊबें ये भी संग घूमते

परिक्रमा देती है धरती

तारों-सा छिटकाए खुद को

जलाए रखती आस का दिया

 

आसान है बिछुड़ना तन से

क्यों जगह या वस्तुओं-सा

दूर हो जाना मन से

आसान नही !

 

तानाबाना रचती हैं आंखें

इस छोर से उस छोर तक

बिखरा रहता पर

रंग वही बिखरा हुआ

 

रीती होती जब जब रोशनी की गागर

विदा की वेला में

क्यों तोड़कर घनी उदास बदली

धनक अलबेली देता है वह

खिलखिलाता है फिर सूरज

ओढ़ सुरमई चूनर तारों वाली

चांद बनकर चमकता !

-शैल अग्रवाल

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!