कविता आज और अभीः जून/जुलाई 2015

 

जीवन की नाव

ghat-2_n

 

कितनी छोटी नाव जीवन की, कितनी लम्‍बी झील।

कितने सपनों को खोल रही, उलझी जीवन की रील।।

 

ज़र-ज़र मिट्टी की काया है,   पीछे   रेगि‍स्‍तान।

कोने-कातर से लटक रहे है, फटे   पुराने   प्राणा।

क्‍या कर लू और क्‍या न कर लूं, दो दिन का मेहमान।

छिटक रहा नित-नित प्‍याला, अब खाली इसको जान।

कितना चला जब पीछे देखा, कोस, फरलांग, या मील।।

कितने सपनों को खोल रही उलझी जीवन की रील…

 

जीवन तपिश की धूप में, मिली नहीं कहीं छांव।

घर अपना था जिस जगह, दिखा नहीं वो गांव।

शूल, धूल और भूल डगर पे, नंगे   मेरे   पांव।

आँख खोल कर देखा जग को, पाती नहीं हे थाँव।

थोथे दंभ, और अहंकार है, झूठी जीवन की शील।।

कितने सपनों को खोल रही उलझी जीवन की रील….

 

सूखे पत्‍ते, और टूटी डंडी,   ये कैसा मधुमास।

रात धुएँ की छांव ढूँढ़ती,   कोई दूर नहीं पास।

अपने अपनों को ही छलते, किसकी करे अब आस।

ऐसे खेतों को कहां ढ़ूढ़ें, बोए जहां   विश्वास

अपनी छवि को तरस गई, सूखी जीवन की झील।।

कितने सपनों को खोल रही उलझी जीवन की रील…….

 

–स्‍वामी आनंद प्रसाद मनसा

 

 

 

 

मैं तो एक नाव हूँ

ghat-2_n

 

“एक नाव हूँ मैं

लहरों के संग  उठती गिरती हूँ

मेरा मांझी  पतवार डाल कर  मुझे खेता है

कभी बांध कर  तट पर मुझे

बेदर्दी से  रेतता भी है
पर सच तो यह है कि

मैं तो  काठ  की शहतीरों से बनी

एक जलयान हूँ

ओ रे  केवट

तू खेता है  तो मैं   आर पार ले जाती हूँ

लहरों संग बहती हूँ

और  बस इतना भर चाहती  हूँ

कि मुझे बहने देना बस, बहने देना

बांध दोगे तो मैं  जड़ हो जाऊँगी

खोल दोगे तो  नदिया पार जाऊँगी

तभी तो बार बार  कहती हूँ मैं

नाव हूँ रोको मत मुझे

बस  बहने  दो

क्यूंकि बहूँगी

तभी लहरों को छू  पाऊँगी

और अगर लहरों को छू पाऊँगी

तभी पहुँच पाऊँगी

मैं नए ठाँव में

पार के गाँव में !

-सरस्वती माथुर

 

 

 

 

नाव हूँ मैं

ghat-2_n

 

जड़ न करना

चेतन रहने देना

बांधना मत तट पर

निरंतर बहने देना

जल सिंधु में जीवन मेरा तो है

सही दिशा में बढ़ते  रहना

नहीं रुकूँगी कभी

प्रचंड धारा की आँधी में भी

यह है मेरा कहना

क्यूंकी सेतु हो जाती हूँ

दो तटों की और

साधन हो जाती हूँ

मैं आवागमन की

काठ की होकर भी

सशक्त धावक सी जलधाराओं में

मैं  एक पथप्रदर्शक भी  हूँ

इसलिए चेतन रहने देना

लहरों संग बहने देना

बस लहरों संग बहने  देना !

डॉ सरस्वती माथुर

 

 
हाहाकार

ghat-2_n

मन के समंदर में तैरती

हर नैया को किनारा नहीं मिलता

कुछ डूब भी जाती हैं

अपनी नहीं होती हर वह नाव

किनारे तक जो आए

अक्सर ये लंगर तोड़ जाती हैं

डूबती नैया का खजाना

तो अतीत की अमानत है

मत पुकारना पीछे से इन्हें

मुडकर देख भी लें तो क्या

राही कब रुक पाए हैं

कश्तियाँ समंदर में तैरती हैं

कश्तियों में समंदर समा पाते नहीं

इतिहास की चट्टान पर

किस किस ने अपने नाम लिखे

दौड़ी तो थी हर लहर

पर कितनों ने  किनारे छुए

इच्छाओं के सीप

बिखरे पड़े हैं समय की रेत पर

और बूढ़ा समंदर रो भी न सका

लहरों के हाहाकार पर

-शैल अग्रवाल

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!