कविता धरोहरः रघुवीर सहाय/ अप्रैल-मई 2015

वसंत

shesh3

वही आदर्श मौसम

और मन में कुछ टूटता-सा :

अनुभव से जानता हूँ कि यह वसंत है

 

 

 

बौर

shesh3

नीम में बौर आया

इसकी एक सहज गंध होती है

मन को खोल देती है गंध वह

जब मति मंद होती है

 

प्राणों ने एक और सुख का परिचय पाया।

 

 

 

 

मेरे अनुभव

shesh3

कितने अनुभवों की स्मृतियाँ

ये किशोर मुँह जोहते हैं सुनने को

पर मैं याद कर पाता हूँ

तो बताते हुए डरता हूँ

कि कहीं उन्हें पथ से भटका न दूँ

मुझे बताना चाहिए वह सब

जो मैंने जीवन में देखा समझा

परंतु बहुत होशियारी के साथ

मैं उन्हें

अपने जैसा बनने से बचाना चाहता हूँ

 

 

 

मत पूछना

shesh3

मत पूछना हर बार मिलने पर कि ‘कैसे हैं’

सुनो, क्या सुन नहीं पड़ता तुम्हें संवाद मेरे क्षेम का

लो, मैं समझता था कि तुम भी कष्ट में होंगी

तुम्हें भी ज्ञात होगा दर्द अपने इस अधूरे प्रेम का अतुकांत

 

 

 

 

बढ़िया अँग्रेजी

shesh3

वह आदमी बोलने लगा

जो अभी तक मेरी बोली बोल रहा था

मैं डर गया

 

 

 

 

हमारी हिंदी

shesh3

हमारी हिंदी

एक दुहाजू की नई बीवी है

बहुत बोलनेवाली बहुत खानेवाली बहुत सोनेवाली

गहने गढ़ाते जाओ सर पर चढ़ाते जाओ

वह मुटाती जाए पसीने से गंधाती जाए

घर का माल मैके पहुँचाती जाए पड़ोसिनों से जले

कचरा फेंकने को ले कर लड़े

घर से तो खैर निकलने का सवाल ही नहीं उठता

 

 

 

 

 

औरतों को जो चाहिए घर ही में है

shesh3

एक महाभारत है एक रामायण है

तुलसीदास की भी राधेश्याम की भी

एक नागिन की स्टोरी मय गाने

और एक खारी बावली में छपा कोकशास्त्र

एक खूसट महरिन है परपंच के लिए

एक अधेड़ खसम है जिसके प्राण अकच्छ किए जा सकें

एक गुचकुलिया-सा आँगन

कई कमरे कुठरिया एक के अंदर एक

बिस्तरों पर चीकट तकिए

कुरसियों पर गौंजे हुए उतारे कपड़े

फर्श पर ढंनगते गिलास

खूँटियों पर कुचैली चादरें

जो कुएँ पर ले जाकर फींची जाएँगी

घर में सबकुछ है जो औरतों को चाहिए

सीलन भी और अंदर की कोठरी में पाँच सेर सोना भी

और संतान भी जिसका जिगर बढ गया है

जिसे वह मासिक पत्रिकाओं पर हगाया करती है

और जमीन भी जिस पर हिंदी भवन बनेगा

कहनेवाले चाहे कुछ कहें

हमारी हिंदी सुहागिन है सती है खुश है

उसकी साध यही है कि खसम से पहले मरे

और तो सब ठीक है पर पहले खसम उससे बचे

तब तो वह अपनी साध पूरी करे ।

 

 

 

 

 

गुलामी

shesh3

मनुष्य के कल्याण के लिए

पहले उसे इतना भूखा रखो

कि वह औऱ कुछ सोच न पाए

फिर उसे कहो कि तुम्हारी पहली जरूरत रोटी है

जिसके लिए वह गुलाम होना भी मंजूरर करेगा

फिर तो उसे यह बताना रह जाएगा

कि अपनों की गुलामी

विदेशियों की गुलामी से बेहतर है

और विदेशियों की गुलामी वे अपने करते हों

जिनकी गुलामी तुम करते हो

तो वह भी क्या बुरी है

तुम्हें रोटी तो मिल रही है एक जून।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!