माह के कविःयतीन्द्र मिश्र

 

 

सम्मोहित आलोक

200px-Kabir004

कविता में जहाँ शब्द रखा है

चिमटे से उठाकर वहाँ अंगारा रख दो

अर्थ के सम्मोहित आलोक में

जहाँ मर्म खुलता दिखता हो

दीवट में उसके थोड़ा तेल भर दो

कुछ पल रुककर

गौर से देखो उस तरफ

जो झिप रहा

वह नेह भर बाती का उजाला है

जो चमक रहा

वह सत्य की दिशा में खुलने वाला रास्ता है।

 

 

पनघट

200px-Kabir004

अगर आप इस कविता से

उम्मीद करते हैं यहाँ पानी मिलेगा

तो आप ग़लती पर हैं

तमाम दूसरे कारणों से उभर आयी

प्यास के हिसाब का

लेखा-जोखा भी नहीं मिलेगा यहाँ

मल्हार की कोई श्रुति छूट गयी हो

ऐसा भी सम्भव नहीं लगता

यह कविता का पनघट है

शब्दों की गागर भरी जाती यहाँ

डगर भले ही बहुत कठिन क्यों न हो।

 

 

अव्यक्त की डाल पर

200px-Kabir004

अव्यक्त की डाल पर

रोशनी के फूल उगे हैं

फूलों के आलोक-वृत्त में

सयानी चिड़ियों का बसेरा है

चिड़ियों के बसेरे में

प्रश्नों का जीवन्त कलरव है

कलरव के उल्लास में

निर्भय का अमिट स्वर है

स्वर के वितान पर

प्रतिरोध का आलाप उभरता है।

 

 

 

क्या तुम

200px-Kabir004

क्या तुम सिर कटा सकते हो

क्या तुम आग में चलकर मेरे पास आ सकते हो

क्या तुम बिना छत का घर बना सकते हो

क्या तुम मुझे सोते से जगा सकते हो

क्या तुम सचमुच मेरी प्यास बुझा सकते हो

क्या तुम प्यार में धोखा खा सकते हो

छोड़ो यह सब छोड़ो

बस इतना बताओ

क्या तुम सच बोलकर

बचे रहने की कला सिखा सकते हो?

 

 

कामना

200px-Kabir004

एक सूई चाहिए

हो सके तो एक दर्ज़ी की उंगलियाँ भी

सौ सौ चिथड़ों को जोड़कर

एक बड़ी सी कथरी बनाने के लिए

 

एक साबुन चाहिए

हो सके तो धोबिन की धुलाई का मर्म भी

बीसों घड़ों का पानी उलीचकर

कामनाओं का चीकट धोने-सुखाने के लिए

 

एक झोला चाहिए

हो सके तो कवियों का सन्ताप भी

अर्थ गवाँ चुके ढेरों शब्दों को उठाकर

नयी राह की खोज में जाने के लिए

 

सूई साबुन पानी और कविता के अलावा

कुछ और भी चाहिए

शायद भाषा का झाग भी

मटमैले हो चुके ढाई अक्षर को चमकाकर

एक नया व्याकरण बनाने के लिए।

 

 

 

एक मैली चादर

200px-Kabir004

 

एक मैली चादर थी हमारे पास

बड़े जतन से ओढ़ते आये थे

पीढ़ियों से हम उसे

एक ओढ़नी भी कुछ पुरानी सी पड़ती

जिसके सलमों-सितारों ने

धागों का छोड़ दिया था दामन

एक घाट भी था घर के नज़दीक ही

जहाँ कोई न जाता था धुलने अपना भीतर-बाहर

और एक हम थे खुद में डूबे हुए

कुछ ऐसे जैसे जीवन हो विपुल इस धरती पर

और बार-बार बिछाने के लिये

वही एक मैली चादर।

 

 

 

बाज़ार में खड़े होकर

200px-Kabir004

कभी बाज़ार में खड़े होकर

बाज़ार के खिलाफ़ देखो

उन चीज़ों के खिलाफ़

जिन्हें पाने के लिए आये हो इस तरफ़

जरूरतों की गठरी कन्धे से उतार देखो

कोने में खड़े होकर नकली चमक से सजा

तमाशा-ए-असबाब देखो

 

बाज़ार आए हो कुछ लेकर ही जाना है

सब कुछ पाने की हड़बड़ी के खिलाफ़ देखो

डण्डी मारने वाले का हिसाब और उधार देखो

 

चैन खरीद सको तो खरीद लो

बेबसी बेच पाओ तो बेच डालो

 

किसी की खैर में न सही अपने लिये ही

लेकर हाथ में जलती एक मशाल देखो

 

कभी बाज़ार में खड़े होकर

बाज़ार के खिलाफ़ देखो।

 

 

 

 

हमन को होशियारी

200px-Kabir004

बचे रहने के लिए थोड़ी होशियारी भी चाहिए

थोड़ी दुनियादारी और दुश्मनों से यारी भी

और कबीर की तरह

कुछ यूँ बेपरवाह सब-कुछ को देखना

जैसे आखिर में जीवन पीछे मुड़कर

भागते हुए बचपन की ओर देखता है

बचे रहने के लिए थोड़ा बचपना भी चाहिए

थोड़ी जिद और बेहोशी भी

और सूफियों की तरह

कुछ यूँ अलमस्त हो सबसे प्रेम भर मिलना

जैसे लम्बे सफर को पार करते हुए

एक मुरीद अपने पीर से मिलता है

 

बचे रहने के लिए थोड़ी मस्ती भी चाहिए

थाडे़ी फक्कड़ी औरबेकरारी भी

और मिरासियों की तरह कुछ ऐसे

दर-दर अनजानी पीर में भटकना

जैसे सबद और बानियों में घुला हुआ

राग और संगीत मिलता है।

 

 

 

काशी मगहर और अयोध्या

200px-Kabir004

काशी मगहर और अयोध्या

कुछ अलग से नगर हैं सब

यहाँ मन का कपास रंगा जाता है

 

आस्था के भार से लंद-फंद

इन नगरों के जीर्ण पुरातन मन्दिरों में

चढ़ने वाली ढ़ेरों फूल मालाएँ भी
खिला नहीं पातीं थकान से बोझिल

हुआ जाता एक भी चेहरा

 

फिर भी खीझती हुई सनातनता से

काशी मगहर और अयोध्या

कुछ न कुछ रंगते रहते हैं

चाहे मन हो या आदमी का चोला

 

घण्टियाँ गंगाजली फूलों से सजी डलियाँ

और ललाट पर चन्दन सजायी मूत्र्तियाँ भी

कहाँ समझा पाती हैं

किसी सिरफिरे बावरे या अवधूत को

 

जब वो यह पूछना चाहता है

मगहर में मरकर भी जीवन का

कौन सा रंग बचा रह पाता है

जबकि काशी अयोध्या और मगहर में

मन का कपास रंगा जाता है।

 

 

 

न जाने कौन सा धागा है

200px-Kabir004

न जाने कौन सा धागा है

जो बाँधे रखता हमको

दुनिया भर के तमाम रिश्तों में

न जाने किस फूल से उपजा कपास है

जो ढके रखता हमारी तार-तार हो चुकी

गाढ़े प्रेम की रेशमी चुनरी

न जाने कहाँ से आये हुए लोग हैं

जो थामे रहते हमारी जीवन-तानपूरे की

खुलती जाती जवारी।

 

 

 

बिना डोर की गागर है

200px-Kabir004

बिना डोर की गागर है

बिना धूप का आँगन

बिना जल की बावड़ी है

बिना हरे का सावन

बिना रात का ग़ज़ब अन्धेरा

बिना चेहरों का दरपन

बिना नींद के सपन हमारे

बिना नैन का अँसुवन

बिना बात का मर्म घनेरा
बना साज का गायन

समझ सको तो गौर से समझो

तेरा-मेरा यह जीवन।

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!