अमृत…
माँ के हाथों से बनी और स्कूल के लंच बॉक्स से वापस आई रोटी
को सड़क पर फेंका तो गली के आवारा कुत्ते पागलों की तरह आपस में लड़ते
हुये रोटी पर टूट पड़े और उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए . वहीँ पास से
गुजरता हुए एक मासूम अनाथ बच्चे ने उन रोटी के टुकड़ों को समेटा और अमृत
समझ कर खा गया … शायद कल से भूखा था…
भविष्य…
“यह सामने मुर्गी का बच्चा है…इसकी गर्दन सर से अलग
करनी है … यदि तुम ऐसा कर गए तो हम तुम्हे अपने क्रांति दल मैं शामिल
कर लेंगे ” सरदार ने बड़े दबंग तरीके से उस युवा से कहा . उस युवा ने
जोश के साथ आगे कदम बढाए. आँखों मैं चमक थी ,सहसा उसने उस बच्चे की
आँखों मैं दया की भीख देखी .. कुछ देर के लिए वो थम गया .. अचानक वो
झटके से उठा और एक झटके मैं चूजी की गर्दन अलग कर दी… अब उसकी आँखों
मैं अब वेह्शिपन नज़र आ रहा था उसके हाथ कुछ और चूजों को बर्बाद करने के
लिए मचल गए … सरदार ने उसकी पीठ थपथपा कर अपने दल मैं शामिल कर लिया
… वहीँ दूर खड़ा एक बुजुर्ग यह सब देख कर सोच रहा था की यदि ऐसे ही
हमने अपने चूजों को आज के युवाओं को थमा दिया तो हमारे देश के
भविष्य मैं मासूम खिलखिलाते चूजे देखने को नहीं मिल पाएंगे
Leave a Reply