गीत और गजलः अनिरुद्ध सिन्हा

 

817634_eyes_1_jpg

रिश्तों के बोझ ढोके तमाशे किए बहुत
तुमने मेरे नसीब के सौदे किए बहुत

 

इकदिन उसी मुकाम पे आओगे तुम कभी
जिसके खिलाफ़ वक़्त ने धोखे किए बहुत

 

आए कभी तो याद सितारों की जानेमन
महकी हुई बहार से सजदे किए बहुत

 

उस आदमी को मौत डराएगी क्या भला
जिसने हवा से खौफ़ के किस्से किए बहुत

 

कुछ लोग ज़िन्दगी से परेशान जब हुए
हर मोड़ पर गुनाह से वादे किए बहुत

 

 

 

817634_eyes_1_jpg

हरेक ग़म मेरी ख़्वाहिश के साथ चलता है
मेरे नसीब का चेहरा कहॉ बदलता   है

 

अजीब बात है वो रोज़ ही निकलता है
सफ़र के बीच में सूरज के साथ ढलता है

 

उसी मुकाम पे ठहरी है शाम फिर आकर
कई रुतों से मेरा दिल जहॉ कि जलता है

 

बुरा न   मानिए लोगों   की बेहयायी में
हया के जिस्म को छूकर समय निकलता है

 

उसी को वक़्त ने इल्जा़म दे दिए   सारे
वफ़ा की ऑच में चुपचाप जो पिघलता है

 

 

 

817634_eyes_1_jpg

तुम्हारे वादों से वो लिखा ख़त गलत पते पर चला गया है
हवा के हाथों की इस ख़ता ने शहर में रुसवा हमें किया है

 

कदम सफ़र से जु़दा-ज़ुदा हैं यक़ीन भी है ठगा-ठगा सा
न कोई आहट न कोई जुम्बिश ज़ुबां को सबने ही सी लिया है

&nbs

उसी घड़ी तुम पुकार लेना सफ़र में कोई बिछुड़ गया तो
अभी नज़र को नज़र नहीं है नज़र से तुमको छुपा लिया है

 

सितम तुम्हारा, सितम ग़मों का किसे बताएँ किसे सुनाएँ
हमारे दिल की यही है हालत कभी मरा है कभी जिया है

 

वो इक समुन्दर जु़दा-ज़ुदा सा वो एक सहरा लबों पे आया
जो ज़ख़्म से कल मिली थी बारिश उसी को हमने अभी पिया है

 

 

 

817634_eyes_1_jpg

 

है सफ़र सामने और खुला अपना सर
ऐ हवा तू ठहर ऐ घटा   तू ठहर

 

आज भी अपनी हद से वो ज़्यादा लगी
सिलवटों से भरी वक़्त की दोपहर

 

जिक्र जब भी हुआ राहबर का यहॉ
और भी कुछ भड़कने लगा है शहर

 

अनगिनत खुरदरे पत्थरों की तरह
इश्क़ का चांद था और उनकी नज़र

 

आहटें भी हवाओं से   घबरा   गईं
मेरे पैरों के छालों का था ये असर

 

 

 

1 Comment on गीत और गजलः अनिरुद्ध सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!