दिवाली हायकूः रमा द्विवेदी, शैल अग्रवाल

दीपावली’ पर हाइकु

अँधेरी रात
अकेला है जलता
माटी का दिया ।

उजालों में भी
पलते हैं अँधेरे
दीपक तले

रंगोली सजी
हर देहरी द्वार
दीपों के साथ

स्नेह का दीप
खुशियों से भरता
घर -आँगन ।

जिस घर में
नारी का हो सम्मान
लक्ष्मी का वास

लक्ष्मी की पूजा
करता दरिद्र भी
लक्ष्मी न आएं ।

घर – महल
उजास ही उजास
दीवाली रात

झोपड़ी -दीप
जला है रात भर
तम न हटे

कभी न बुझे
आशा का दीप जले
अँधेरे पिए ।

अँधेरी रात
ढिबरी का प्रकाश
जलती रूह ।

उजाले देता
मुफलिसी में जीता
अँधेरे पीता ।

बिकती कला
कौड़ियों के भाव में
मिट्टी के दीये ।

दीये गढ़ता
प्रकाश भरने को
कुम्हार हूँ मैं ।

दिया व बाती
संग -संग जलते
प्रीत निभाते

दीप लघु हूँ
अंधेरो को पीता हूँ
तन्हा जीता हूँ ।

डॉ रमा द्विवेदी

झिलमिल हैं
नेह भरे नयन
दियों के साथ


जगमग ये
घर-आंगन सारे
आपके साथ

आकाशदीप
बन राह दिखाता
सदा विश्वास

नेहिल दिए
सजे ड्योढ़ी पर
उजास भरे

दीप संग लौ
पुलक जल उठी
तम हरने

जोत अखंड
जीवित कर दिया
माटी का दिया

शैल अग्रवाल

error: Content is protected !!