चांद अनोखाः चन्द हायकू- शैल अग्रवाल, सरस्वती माथुर

हर रात हमारे बीच रहकर भी पहुंच से दूर…एक चमकीला शीतल चेहरा बहुत सारी नजाकत और अदा के साथ पलपल बढ़ता-घटता, लुभाता भरमाता…कभी उदास तो कभी खूशी से भरपूर, पूरा का पूरा चमकता-दमकता। चांद का यह रूमानियत भरा अहसास अनजाने और दुर्लभ का ही तो रोमांच है । पर एक बात तो साफ है कि बहुत प्यार मिला है इसे, तभी तो करवाचौथ पर भी पूजा जाता है और ईद पर भी और कवि चित्रकारों को तो सदियों से ही बेमोल ही खरीद रखा है इसने।
याद नहीं आता कब बचपन में कहानियों का चरखा लिए बूढ़ी दादी आ बैठी थी इसमें, कब मां ने पहली बार मेरी लाडो, मेरी चंदा कहा था और हम फूल कर कुप्पा हुए शीशे में खुद को निहारने लगे थे । कब फुटबॉल-सा गोल-गोल सरकता-सरकता यह साथ-साथ दौड़ने भागने लगा था बचपन में और कब किशोरावस्था में एक रूमानियत का अहसास आ जुड़ा था इसके साथ और हर खूबसूरत चेहरा चांद-सा ही नजर आने लगा था या सुनाई देने लगा था। हाँ, यादों और अनुभव से एक बात तो साफ है कि हमेशा सुखद यादें ही रही हैं चांद की, कितना भी वैज्ञानिक कह लें कि अन्य गृहों की तरह यह भी एक विभिन्न गैसों का गोला है , गड्ढे और दाग-धब्बों से भरा हुआ ।
शादी के बाद से तो एक और गहरा रिश्ता जुड़ गया है चांद के साथ अपना। हर करवाचौथ पर दिनभर भूखे प्यासे रहना और फिर शाम को सज-धजकर इसके दर्शन का इंतजार करना… एक उल्लास, एक कौतुक का भाव, एक जिद भी तो आ जुड़ी है अब चांद की अनगिनित यादों में। हर शाम जो आठ बजे तक खिड़की से झांकने लगे वही करवा चौथ पर अक्सर ही अपनी पूरी अकड़ दिखलाता है –बचपना ही तो है यह भी चांद का, पर हम भी तो कम नहीं, पूरी रात इंतजार कर लेते हैं जनाब का, भूखे प्यासे ही …जरूरत पड़े तो खिड़की पर बैठे-बैठे ही।
पति और बच्चों का वो हमें कार में बिठाकर इन्हें ढूंढने निकलना, बेचैन होकर बारबार सड़कों पर चक्कर लगाना और हर पेड़ के पीछे, हर मोड़ पर चांद महराज को ढूंढना, कहना कि अब तो निकल ही आया होगा, आप खा लो न प्लीज। मन को एक अवर्चनीय सुख और आत्मीयता से भर देता है। अहसास दिलाता है कि अपने तो अपने ही होते हैं, हर सुख दुख के साक्षी और साथी। इतनी धार्मिक भी नहीं कि पूरा विश्वास हो इन बातों में, बस अपनों को विश्वास दिलाना कि हम भी तकलीफ उठा सकते हैं तुम्हारे लिए – अच्छा लगता है।
फिर इन नखरैले चांद जी का आगमन भी तो बड़े भोलेपन के साथ ही होता है इस दिन। अचानक ही किसी भी पल बादलों के बीच से खिलखिला पड़ते हैं, या फिर थाली सा किसी ऊंचे पेड़ की डाल पर अटके दमकने लग जाते है। किसी मोड़ पर अचानक ही इंतजार करती आँखों के आगे आकर खड़े हो जाते हैं और मन को अवर्चनीय सुख से भर देते हैं । दो वर्ष पहले तो मानो एक जीती-जागती कविता ही थी चंद्र-दर्शन। ढूंढने निकले ही थे कि अचानक ही सड़क के उस पार बिल्कुल जमीन से उठता चांद, इमारतों को डांगता-फांदता पतंग सा आसमान की ओर उठता चला गया। सूर्योदय तो कई बार देखा था पर ऐसा रोमांचक चंद्रोदय पहली बार…विश्वास ही नहीं हुआ कि वाकई में चंद्रमा ही है, इतना सहज व सुंदर और हमारे इतने पास। मन अभूतपूर्व रोमांच से भर गया था।
देखें, अब चंद्रनाटिका कौन सा नया दृश्य दिखलाती है अगले वर्ष।

अभी तो सभी इंतजार करती सखियों को अपना-अपना चांद मुबारक और करवा चौथ की बहुत बहुत शुभकामनाएँ और बधाई।

रूप निखारे
नयनों में कजरा
हिया में पिया

लगें सुहाने
पायल औ बिछिया
नथिया बिंदी

सखी सहेली
छमछम डोलतीं
दिखा ना चंदा

त्योहार नहीं
वादा है प्यार का
त्याग भरा

संकल्प जल
ले पावन करवे
सजे अनूठे

चंदा झूमर
तारों जड़ी चूनर
सजी है गोरी

चांद के साथ
अमृत घट नभ से
छलका आज

चंदा तुम ही
चांदनी मैं तुम्हारी
साथ हूँ सदा


प्रेम पगी-सी
पिय पर ही वारी
रात अनूठी


त्योहार का
स्वाद है मिठास
बीते ना कभी…

-शैल अग्रवाल


प्रेम पर्व सा
आता करवा चौथ
चाँद को भाता


प्रेम रस ले
करवा सिकोरे में
रूप निखरे

करवा चौथ
बंधन अनमोल
पिया है पास

अनंत प्यार
चाँद से है छनता
चौथ के दिन

पति पत्नी का
सम्बन्ध अनुपम
चाँद है साक्षी

अटूट रिश्ता
चाँद डोरी से बांधे
करव़ा चौथ

प्रेम के तार
चाँद से बरसाते
रस फुहार

चाँद ने बाँधा
चाँदनी के तारों से
मन पिया का


पिया को देख
सजनी की आँखों में
चाँद उतरा

नभ के माथे
चाँद का टीका सजा
चौथ है आयी

सरस्वती माथुर

error: Content is protected !!