अभिनंदनः तुम पर है अभिमान

15 अगस्त विशेष

तुझ पर है अभिमान
—————
माटी में
जिसकी महक रहा
त्याग और बलिदान;
नमन उस देश के आयुध को,
तुझ पर है अभिमान।

तेरे सीने में,
भुजबल में
दिखे कईं हिमालय;
गंगा बही हृदय से
संगम, जन सागर में तय;
पार हुई
दुर्गम घाटी की ऊँचाई, ढलान।

वेश रिपु का
कितना भौंके, अपनी बेगुनाही;
कौधी विद्युत, वीरों की तो
फैलेगी तबाही;
ज्यादा चादर फैलाने के,
नहीं चलेंगे प्लान।

सोचा, क्या?
गलवान छेड लो
तो होंगे हम पस्त;
ईटों का उत्तर पत्थर से,
देकर कर दें त्रस्त;
देश बचाना धर्म हमारा,
क्यों ना रिपु को भान।

केवल गाँधी,
बुद्ध समझ कर,
मत टपकाओ लार;
अजगर दुम दबा कर भागे,
ऐसा होगा वार;
वीरों की धमनी में
बहती विद्युत का ऐलान।

हरिहर झा

तिरंगा
…………….
सरहदोँ से आते वाहनोँ मेँ
तिरंगा ओढकर सोये
कौन हैँ ये लोग…..

सुना है..
जागते थे ये
जब सोते थे हम
सुकून भरी नीँद…..

कहते हैँ…
स्पष्ट दिखाई देता है
रक्त का लाल रंग
श्वेत पृष्ठभूमि पर….

परंतु …
जिनके श्वेत कपङोँ ने
कालिख को भी
ढक लिया हो
उनका क्या……?

क्या श्वेत रंग की आङ मेँ
पनाह पाने लगी है
भीरुता भी आजकल…….?

सोच रहा हूँ….
आखिर क्यूँ है
तिरंगे मेँ
श्वेत रंग से पूर्व
“केसरिया” रंग ………?
अश्विन त्रिपाठी

फौजी-फौजी-फौजी
—————

फौजी भी इक इंसान है हमारी तरह
जिसे हमारा समाज महज़ जिम्मेदारियों
का गठ्ठर समझता है
व करता है सदैव इक अलग सी उम्मीद,
ताजुब तो तब होता है जब वह भी बना
लेता है खुद को समाज के तमाम बाशिंदों
से अलग और चल पड़ता है पीठ मोड़कर
सामाजिक भावनाओं की ओर से,
सिसक कर लम्बा घूंट भर लेती है प्रेयसी,
और मुंह बंद कर सिसक लेते हैं लाडले,
कांपती है माँ की दुबली पतली देह, और
चुपके से पोंछ लेता है दो मोती बापू
किसी दरवाज़े की ओट में।
कितने अलग हैं ये फरिश्ते हम सबसे,
जो अपने जिगर के टुकड़े को रोकते नहीं,
और भेज देते हैं हम सबों के लिये
अनजान राहों पर, बारूद के बिस्तर पर
गोलियों के सामने। धन्य हैं वो,
उन्हें मेरा शत-शत प्रणाम।
– शबनम शर्मा
अनमोल कुंज, पुलिस चैकी के पीछे, मेन बाजार, माजरा,
तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र. – १७३०२१
मोब. – ०९८१६८३८९०९, ०९६३८५६९२३

रखना तुम विश्वास
————–
माना तुझसे दूर, बहुत दूर
चौकसी में सरहद पर खड़ा
पर तेरे ही आँचल में रहता
तेरे आशीषों की छोंव बंधा ।

तेरे ही शिक्षा से तो माँ
जलती मशाल बना है जीवन
बापू की फटकारों ने
इसको फौलादी यह रूप दिया।

अत्याचारियों का सीना मैंने
इसी प्रताप से छलनी किया
काम आ सकूँ देश के सदा
ज्वाला यही एक अहर्निश
अंतर में अब जलती है।

बाज-सी पैनी दृष्टि है मेरी
सीमा पर सतर्क परिक्रमा देती
अघाती नहीं पर यह आज भी
यादों की गलियों खेल आती है।
देश की सीमाओं के संग
तेरी भी बलैया ले आती है
खड़ा-खड़ा मैं यहाँ
घंटों तुझसे बतियाता हूँ।

कमजोर नहीं पर तेरा बेटा
थरथर कांपें दुश्मन जिससे
देश की रक्षा के संकल्प में
हंस-हंस मौत के मुंह बैठा।

कितनी रात यह है जागा
यूँ ही बैठा रहा भूखा प्यासा
होश नहीं है इसे इसका
सरहद की माटी ही, माँ
इसका ओढ़ना और बिछौना
करूँगा दुल्हन-सी रखवाली
पहनाऊँगा अरमानों का गहना।

पर तेरे हाथों की रोटी भी
माँ बहुत याद आती है
और सोंधी वह थाली
सपनों में अक्सर आकर तू ही तो मुझे खिला जाती है।

तेरी अंसुवन भीगी पाती
पढता नित मैं पलट-पलट
एक-एक शब्द में लगता
मां तू गले लगाती है।

लौटूंगा शीघ्र तुझतक फिर
तेरी गोदी में सिर रखने को
हौसलों की तरसती झोली को
हिम्मत से फिर भर लेने को।

ना भी लौटूँ अगर हँसता-खेलता
तो भी उदास माँ तुम मत होना
कहना बापू से प्यारा नन्हकू
आज बड़ा हो गया कितना
पूरे देश की आन संभाली
बना बापू का बहादुर बेटा।

गौरव अब यही, यही है सम्मान
आनेवाली पीढ़ियाँ करेंगी मान

करते जो अवैध अतिक्रमण
रौंदते माँ के आंचल को जो
और दोस्त होने का दम भरते
ले लूंगा मैं उनकी जान

रोकूँगा नित नापाक कदमों को
बिखरने ना दूंगा पावन माटी को
दुश्मन के दूषित कदमों तले
तेरी सौगंध उठाई माँ
यूँ ही जीने-मरने को।

तेरी गोदी में किलका
अब रणभूमि में खेलूंगा
सोता हूँ बन्दूक की नोंक पे
जागे देश आजाद धरती पे।

करूंगा रखवाली मरते दमतक
दोनों माओं का रूप न उजड़ने दूँगा
खुशियों के मेले से ये सपने
दिनरात मुझे जगाते हैं।

फौलादी ये वादे और इरादे
कितनी ताकत दे जाते
प्रार्थना कर कि मरते दमतक
तेरे लाल का शौर्य ना छूटे।

युद्ध नहीं थी लालसा मेरी
पर कायर नहीं शिक्षा तेरी
जिन्दगी और मौत दोनों में ही
वीर सपूत मैं कहलाऊँ।

मिट्टी यह मेरे वतन की
पावन जो गंगा-जमना सी
रगरग में मेरी रहे बहती
इसकी रक्षा प्रथम धर्म है

दुखी मत होना, गर्व करना
गर लौटूँ ना एकदिन
हँसते-हँसते इसमें ही
मैं सो जाऊँ।

फूल-फूल उगूँगा फिरसे
इसी माटी के कण-कण से
लहकूंगा-महकूंगा फिर-फिर
इसी लहराते आंचल में।

खेलूँगा, देखूँगा जी भर तुझे
उन्ही घर-आँगन खेत-खलिहान
गंगा-जमुनी कछारों पर
मोती तुम ये व्यर्थ न करना
रोके रखना, प्रतीक्षा करना

बोलो, करोगी ना मुझ पर तुम विश्वास
उम्मीदों का एक दीप जला कर
मुस्कानों के चौबारे पर!

शैल अग्रवाल

हम भारतीय

सुनो ऐ दुनिया वालों
लाख जतन कर ले कोई,
शमशीर हम उठा लेंगे
हौंसलो की तो ऐ दुश्मन बात न करना
पर्वत को भी पठार बना देंगे
(मिट्टी इसलिए नहीं की धूल बनाना आसान है, पठार मुश्किल से बनते हैं )

पर जोश में होश नहीं खोते
भारतीय हैं, भारतीयता दिखा देंगे
पिता हिमालय
जीवनदायनी मां गंगे
भाई तुल्य पठार हुंकारे
जरूरत पर बहन झील पुकारे
है कोई जो भारत की ओर
आंख तरेरे!

वसुधैव कुटुंबकम सिध्दांत हमारा
जनगणमन ईमान हमारा
विश्वगुरू थे ही हम,
आश्रम की परंपरा निभाएंगे
मीलों चल कर यहां आए हैं
धूनी विश्वभर में रमाएंगे।
सच कहें तो
शांत हैं हम
पर कायर मत समझ लेना
राणा की भूमि में
सावरकर की ललकार भुला न देना

इस धरा पर
स्वतंत्रता की खातिर
कई करोड़ों शहीद हुए
इस शहादत को
यों ही गवा न देना।
और तरक्की करे देश,
यही दुआ सब मिलकर करना।
वीरों की शहादत यही पुकारे
गुलामी की जंजीरे फ़िर न सजा लेना
झेल चुके बहुत हम परतंत्र
अब ये स्वतंत्रता गंवा न देना।
जयहिंद

अरुणा घवाना, देहली, भारत

सर्वाधिकार सुरक्षित (Copyrights reserved)

error: Content is protected !!