चार ग़ज़लें – प्राण शर्मा

42-20522473

मन किसीका दर्द से बोझल न हो
आँसुओं  से भीगता काजल न हो

 

प्यासी धरती के लिए गर जल नहीं
राम जी , ऐसा भी तो बादल न हो

 

हो भले ही कुछ न कुछ न नाराज़गी
दोस्तों के बीच में कलकल न हो

 

आया है तो बन के जीवन का रहे
ख़्वाब की मानिंद सुख ओझल न हो

 

धुप में राही को छाया चाहिए

पेड़ पर कोई भले  ही फल न हो

 

 

 

42-20522473

मेरे दुखों में मुझपे ये अहसान कर गए
कुछ लोग मशवरों से मेरी झोली भर गए

 

पुरवाइयों में कुछ इधर और कुछ उधर गए
पेड़ों से टूट कर कई पत्ते बिखर गए

 

वो प्यार के उजाले न जाने किधर गए
हर ओर नफरतों के अँधेरे पसर गए

 

अपने घरों को जाने के क़ाबिल नहीं थे जो
मैं सोचताहूँ ,  कैसे वो औरों के घर गए

 

हर बार उनका शक़ की निगाहों से देखना
इक ये भी  वजह थी कि वो दिल से उतर गए

 

तारीफ उनकी कीजिये औरों के वास्ते
जो लोग चुपके – चुपके सभी काम कर गए

 

यूँ तो किसी भी बात का डर  था नहीं हमें
डरने लगे तो अपने ही साये से डर गए

 

 

 

42-20522473

डालियाँ कर झंझोड़ कर जाना तेरा
पत्तियों पर ज़ुल्म है ढाना तेरा

 

कब मुझे भाया है कि भायेगा अब
वक़्त और बेवक़्त घर आना तेरा

 

शुबहा में कुछ डाल  देता है मुझे
कसमों पे कसमें सदा खाना तेरा

 

कहता है उसको,  सुनाता है मुझे
बात है या है कोई ताना तेरा

 

लगता है ए ` प्राण ` फितरत है तेरी
उलझनों को और उलझाना तेरा

 

 

 

42-20522473

किसीके सामने खामोश बन के कोई क्यों नम हो
ज़माने में मेरा रामा किसी से कोई क्यों कम हो

 

कफ़न में लाश है इक शख्स की लेकिन बिना सर के
किसी की ज़िंदगी का अंत ऐसा भी भी न निर्मम हो

 

बदल जाती हैं हाथों की लकीरें आप ही इक दिन
बशर्ते आदमी के दिल में कुछ करने का दमखम हो

 

न कर उम्मीद मधुऋतु की कभी पतझड़ के मौसम में
ये मुमकिन हैं कहाँ प्यारे कि नित रंगीन मौसम हो

 

हरिक ग़म सोख लेता है क़रार इंसान का अक़सर
भले  ही अपना वो गम हो भले ही जग का वो गम हो

 

जताया हम पे हर अहसान जो भी था किया उसने
कभी उस सा ज़माने में किसीका भी न हमदम हो

 

कभी टूटे नहीं ए `प्राण` सूखे पत्ते की माफ़िक
दिलों का ऐसा बंधन हो , दिलों का ऐसा संगम हो

प्राण शर्मा

सर्वाधिकार सुरक्षित @ www.lekhni.net
Copyrights @www.lekhni.net

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!