सरोकारः शिबेन कृष्ण रैना

प्रजावत्सल होने के साथ-साथ विद्याव्यसनी होना भी राजा के लिए परमावश्यक है। दरअसल, गद्दी पर बैठते ही आजका राजा इस उधेड़बुन में लग जाता है कि कहीं उसके नीचे से कोई उसकी जाजम खिसका न दे।इसीलिए उसका अधिकाँश समय अपने को प्रतिष्ठापित/सुरक्षित करने में निकल जाता है और इसी वजह से साहित्य और साहित्यकार उसके लिए कोई बहुत ज़्यादा मतलब या महत्व नहीं रखते।कौन नहीं जानता कि साहित्य, समाज और संस्कृति का रक्षक होता है। बिना साहित्य के सभ्य समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। जिस समाज का अपना साहित्य नहीं होता वह समाज कभी भी विकास नहीं कर सकता और न ही अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकता है न ही किसी स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है।साहित्यकार का कार्य मात्र कलम चलाना नहीं है बल्कि समाज के विकास में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वाह करना भी है।साहित्य के बिना राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति निर्जीव है। साहित्यकार का दायित्व है कि वह ऐसे साहित्य का सृजन करे जो राष्ट्रीय एकता, मानवीय समानता, विश्व-बन्धुत्व और सद्भाव के साथ-साथ हाशिये के आदमी के जीवन को ऊपर उठाने में उसकी मदद करे। अपने लेखन द्वारा अच्छी सोच का प्रचार-प्रसार करे और मनुष्य की चित्वृत्तियों का परिष्कार कर उसे अच्छा इंसान’ बनने की प्रेरणा दे।

जो काम भाषणों-व्याख्यानों से नहीं हो सकते वे अच्छे लेखन से हो सकते हैं।सरकार की रीति-नीति का सम्यक खुलासा करने में एक निष्पक्ष और जागरूक लेखक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।ऐसी स्थिति में सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह साहित्य-संस्कृति के प्रति उदासीन न होकर और उसे हाशिए पर न डालकर इसके संरक्षण-संवर्धन लिए कुछ प्रभावशाली कार्य योजनाएं बनाये।देखा जाय तो साहित्यकार ‘मन की बात’ भी करता है और दीन-दुनिया की भी।इस लिए उसका महत्व सर्वोपरि है।

(शिबन कृष्ण रैणा)

अरावली विहार,अलवर

DR.S.K.RAINA
(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)
MA(HINDI&ENGLISH)PhD
Former Fellow,IIAS,Rashtrapati Nivas,Shimla
Ex-Member,Hindi Salahkar Samiti,Ministry of Law & Justice
(Govt. of India)
SENIOR FELLOW,MINISTRY OF CULTURE
(GOVT.OF INDIA)
2/537 Aravali Vihar(Alwar)
Rajasthan 301001
Contact Nos; +919414216124, 01442360124 and +918209074186
Email: skraina123@gmail.com,
shibenraina.blogspot.com

About Lekhni 152 Articles
भाषा और भूगोल की सीमाएँ तोड़ती, विश्व के उत्कृष्ट और सारगर्भित ( प्राचीन से अधुधिनिकतम) साहित्य को आपतक पहुंचाती लेखनी द्विभाषीय ( हिन्दी और अंग्रेजी की) मासिक ई. पत्रिका है जो कि इंगलैंड से निकलती है। वैचारिक व सांस्कृतिक धरोहर को संजोती इस पत्रिका का ध्येय एक सी सोच वालों के लिए साझा मंच (सृजन धर्मियों और साहित्य व कला प्रेमियों को प्रेरित करना व जोड़ना) तो है ही, नई पीढ़ी को इस बहुमूल्य निधि से अवगत कराना...रुचि पैदा करना भी है। I am a monthly e zine in hindi and english language published monthly from United Kingdom...A magzine of finest contemporary and classical literature of the world! An attempt to bring all literature and poetry lovers on the one plateform.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!