नरेन्द्र गोवर
3 अप्रैल 1937- 12 फरवरी 2024.
बरमिंघम का एक मुस्कुराता चेहरा और सहृदय इन्सान व उम्दा गीतकार नरेन्द्र ग्रोवर जी हमें 12 फरवरी को अलविदा कह गए। बरमिंघम वासी होने की वजह से कई यादें हैं उनकी। उनकी मधुर आवाज अभी भी कानों में है- कैसी हो आप के साथ-साथ यह भी पूछना कभी नहीं भूलते थे- कैसे हैं मेरे नामाराशी? सहज और उर्जामय व्यक्तित्व था नरेन्द्र भाई का। सरिता भाभी और परिवार के अन्य परिजन व मित्रों के प्रति हार्दिक सहानुभीति के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि लेखनी परिवार की तरफ से। भगवान हम सभी को यह दुख सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान।
Leave a Reply