लेखनी संकलनः हिन्दी हम सबकी परिभाषा

सभी भारतीय और भारत-प्रेमियों के मन से सहोदरी भारतीय भाषाओं के लिए भेद और स्पर्धा मिटाती, लेखनी प्रस्तुत करती है भारत की गंगा जमुनी संस्कृति को संजोए, भारत के उन्नत ललाट की बिन्दी,

हिन्दी प्रेम की चन्द कवितायें-

applaud

मिलकर साथ अगर शामिल हों सारे इस अभियान में
तभी उचित सम्मान मिले हिंदी को हिंदुस्तान में

कस्तूरी की ख़ुशबू सी
सारी दुनिया से न्यारी है
अपनी हिंदी भाषा हमको
जान से बढ़ कर प्यारी है
ऋषि – मुनियों की पोषित
वेद पुराणों की सहचरी रही
इसके गौरव पर अपना
तन,मन,धन सब बलिहारी है

खड़े रहें मिलकर जीवन भर हम इसके सम्मान में
तभी उचित सम्मान मिले हिंदी को हिंदुस्तान में

मन की भाषा,तन की भाषा
जन जन की ये भाषा हो
हर मन में उमड़े भावों की
यह ही बस परिभाषा हो
इसका क़द ऊँचा होगा तो
हम होंगे क़दवान सभी
रहे सदा सब से ऊपर
ये हर मन की अभिलाषा हो

लीन सभी हों ऐसे इस में जैसे हों भगवान में
तभी उचित सम्मान मिले हिंदी को हिंदुस्तान में

दृढ़ संकल्प करें इसका
हम मान नहीं घटने देंगे
बिगुल बजाकर चला कारवाँ
इसे न हम रुकने देंगे
विश्व – पटल पर सबसे ऊँची
रहे पताका हिंदी की
हिंदी और हिन्द की गरिमा
कभी नहीं मिटने देंगे

गूँज उठे जयघोष मेरी हिंदी का सकल जहान में
तभी उचित सम्मान मिले हिंदी को हिंदुस्तान में

ताराचन्द ‘नादान’
दिल्ली, भारत
9582279345

applaud

हर दिन हो हिन्दी दिवस, हिन्दी का हो गान
तभी बनेगी हिन्द में, हिन्दी की पहचान

मन हिन्दी के नाम ये, तन हिन्दी के नाम
हिन्दी से ही हैं सजे, मेरे आठों याम

हिन्दी भाषा प्रीत की, भावों से भरपूर
मुझ में तो आया सदा, हिन्दी से ही नूर

हिन्दी अपनी आन है, हिन्दी अपनी शान
हिन्दी हिन्दुस्तान का, गौरव भाल-निशान

मन से मन को जोड़कर, मिला हाथ से हाथ
अलख जगाएँ हिन्द में, हिन्दी का मिल साथ
ताराचन्द ‘नादान’
दिल्ली, भारत
9582279345

हिंद की रूह है हिंदी।
applaud
हिंद की रूह है हिंदी।
संस्कृत की बख़्शीश है हिंदी।
इंसानियत का पैगाम है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
इश्क़ की इबारत है हिंदी।
उल्फ़त का इज़हार है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
अल्फ़ाज़ का इक़बाल है हिंदी।
साहित्य का आब-ए-हयात है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
गुल का गुलदस्ता है हिंदी।
इत्र की खुशबू है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
हिंद का अफ़साना है हिंदी।
जहां का जश्न है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
गुफ्त़गू का लहज़ा है हिंदी।
अपनेपन का एहसास है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
खुदा की बंदिगी है हिंदी।
रब की रहमत है हिंदी।

हिंद की रूह है हिंदी।
मिट्टी की महक है हिंदी।
मंद शीतल ‘समीर’ है हिंदी।

समीर उपाध्याय
मनहर पार्क:96/ए
चोटिला:363520
जिला:सुरेंद्रनगर
गुजरात
भारत
92657 17398
s.l.upadhyay1975@gmail.com

सर्जक हिन्दी भाषा के–

applaud
हम सर्जक हिन्दी भाषा के हिन्दी की कथा सुनाते हैं
हम अक्षर अक्षर दीप तले अंतर की व्यथा भुलाते हैं
मां वाणी का श्रृंगार बनी जो सर्जन का आधार बनी
कविता के भावों में पलकर साहित्य-गगन का सार बनी
तुम संविधान की हो भाषा हर जन मन की तुम अभिलाषा
पर मां तेरे प्रिय चरणों में हम कितने दीप जलाते हैं?
हम सर्जक हिन्दी भाषा के हिन्दी की व्यथा सुनाते हैं
हिन्दी के बल पर राज किया फिर हिन्दी का अपमान किया
अनगिनत किताबें लिखकर भी खुद का ही सम्मान किया
हम राजनीति के मोहरों पर तुमको एक “चाल” बनाते हैं
तुम राष्ट्र भक्ति की ढाल बनी आजादी का सम्मान बनी
तुम अंतरीप-काश्मीर तलक निज भाषा का सम्मान बनी
प्रति वर्ष तुम्हें मंडित करते हम हिंद-ध्वजा फहराती हैं
हम सर्जक हिन्दी भाषा के हिन्दी की कथा सुनाते हैं
पद्मा मिश्रा

 
 
जय हो हिन्दी भाषा की

applaud

गूंजे हिन्दी घर घर में ज्योत जले विद्द्या की
जय हो हिन्दी भाषा की ।

व्यक्त जनगण की अभिलाषा है हिन्दी
भाल भारत माता के सजे बिंदी
आज़ादी का स्वर, हिन्दी आनबान हमारी
जय हो हिन्दी भाषा की।

जलती मशाल, अज्ञान का तम भगाये
सुख समृद्धि की आशा को नित जगाये
बसी दिलों में मधुर मधुर तान भरी आशा की
जय हो हिन्दी भाषा की।

ज्ञान सुधा का वाद्ययन्त्र, बजे कैसा
भीगते अमृत वर्षा में मजा ऐसा
बरसे सुधा समान, महकाये हवा बगिया की
जय हो हिन्दी भाषा की।

मेकॉले की चालाकी कहाँ चलती
जनमन को पटाने दाल , नहीं गलती
भाषा जो विद्वानो की मीत है बाजार की
जय हो हिन्दी भाषा की।

देवनागरी वैज्ञानिक लिपि साथ है
बोलते ज्यों लिखने को चला हाथ है
संप्रेषण की क्षमता अद्भूत रखती हिन्दी
जय हो हिन्दी भाषा की।
हरिहर झा

 
हिन्दी दिवस।
applaud

प्रेम दिवस, मातृ दिवस, पित्र दिवस,
बेटी दिवस बाल दिवस परिवार दिवस,
मित्रता दिवस पर्यावरण दिवस,
जल दिवस, पृथ्वी दिवस और हिन्दी दिवस
जिस- जिस पर खतरा नजर आया,
या वक्त नहीं दे पाए जिसे हम
मना लेते हैं उसी के नाम का एक दिवस
दर्शा आते हैं एक दिन की प्रतिबद्धता
धो लेते हैं हाथ अपने उत्तरदायित्वों से,
मत रो पर तू अकेली ही तो नहीं हिन्दी
जिसे याद किया जाता है बस एक दिन
सैनिक, किसान, मजदूर, और नारी
जाने कितने और भूखे नंगे और व्यथित
खड़े हैं इसी कतार में बेहाल और उपेक्षित
तालियाँ और फूलमालाओं से सजा
अखबारों में नई-नई सुर्खियाँ बना
इनका भी उद्धार उपेक्षित ही सदा
एक ही दिन इनके भी नाम
जिन्दगी की व्यस्तताओं में भूल जाना
गुनाह तो, पर इतना बड़ा गुनाह नहीं
गुनाह है नजरें फेर लेना
निष्ठा दिखाकर सुध ही ना लेना
वह भी अपनों से…
-शैल अग्रवाल

 

 

मिटेगी नहीं …
applaud

कब खिली कब मुरझा गई…
चांज तारों सी जो रहती बिखरी
महकाती मन का कोना कोना
जिसने बूझी बस उसी ने जानी
शबनम के कतरों-सी
बारबार फना जो होती रही
नरगिसी है जुबां अपनी

ख्वाबों के इस कालीन पर मगर
संभस-संभल कर ही चलना, दोस्त
इन दागों को धोते-मिटाते
पीढ़ियाँ बूढ़ी हो जाती हैं
हमने तो बस इतना देखा
हमने तो बस इतना जाना
तह में गिरे या तट पर खेले

एक लहर है यह
जुबाँ मां के दूध की
जुबाँ जो अपने जजबात की
सिमटी तो, भूली तो
दुगने वेग से
तुमतक वापस आ जाएगी…

-शैल अग्रवाल

 

 

सबकी है एक भाषा अपनी
applaud

रूस की भाषा रूसी, फ्रांस की फ्रेंच
चीन की चीनी और इंगलैंड की इंगलिश
हमारे बीच ही क्यों यह मुद्दा बहस का
क्यों एक दिन की धूम सारी, एक दिन की ही बात
365 दिनों में क्यों हो बस एक दिन ही इसका खास
हिन्दी हिन्द की बोली, भारतीय एकता का परिणाम
बापू का सपना यही था भारतेन्दु की मेहनत का अंजाम
मैकाले की कूट नीति जो देश हुआ अंग्रेजी का गुलाम
और नहीं पर बहकेंगे हम
हिन्दी ही भारत की भाषा सहमत सब
नहीं बैर विरोध किसी भाषा-बोली से
बहनें हैं अपनी सारी भाषा और बोली
हिन्दी इनका बस प्रतिनिधि नाम
लिखे पढेंगे इसीमें, करेंगे सारे काम
प्रण लेते यही
बाहरी ताकतें फूट डालें तो डालें
देंगे हम मां को पूरा सम्मान
शैल अग्रवाल
 

applaud
माना आदान-प्रदान है भाषा
फिर भी यह व्यापार नहीं
सुख दुख बतलाती समझाती
जीना सिखलाती कदम-कदम
जीने का तरीका है मां बोली
सिर्फ शब्दों का ज्ञान नहीं।”
-शैल अग्रवाल
 
कई बोलियों का देश हमारा
applaud
कई बोलियों का देश हमारा कई जाति और प्रांत
जानते सभी हिन्द के वासी हम, हिन्दी अपनी जुबान
शब्द शब्द सहोदर सारे, उठे ना नफरत की दीवार
मां बोली समझाती हमें बचपन से ही एक हमारा संसार
लाड़ दुलार किसे कहते हैं, क्या होता है घर परिवार
हिन्दी ने सिखलाया लिखना पढ़ना,कहना मन की बात
हिन्दी में ही तो पाई थी हमने पहली डांट फटकार
अब सिखलाएगी यही हमें तकनीकी और व्यापार
सशक्त बहुत है भाषा अपनी, बिल्कुल नहीं कमजोर,
साथ खड़े हैं बंगाली मराठी मद्रासी पंजाबी और बिहारी
पारसी अवधी भोजपुरी अंग्रेजी उर्दू और मारवाड़ी.
कोई इससे दूर नहीं, किसीको इससे परहेज नहीं
अरबों मात्र ये शब्द नहीं. ये मेरे देश के उद्गार
शब्द शब्द मिलकर बनेंगे हम धमनी और प्राण
इसी में सारी समझ हमारी भारतीय दर्शन का सार
यूँ तो किसी भाषा-और बोली में भी
समझ में आ जाती बात
पर मातृभाषा ही वो गीत मधुर,
झंकृत करता जो मन के तार
माथे का अक्षत रोली यह, यही हृदय का हार
यही सदा से अपनी बोली, गूंजे जिसमें वेद कुराण
अपने घर में ही नहीं देशविदेश में भी गूंजे हिन्दी
भारत ही नहीं, अब तो भारतवंशियों की यह पहचान

-शैल अग्रवाल
 
 

जरूरत है

applaud

तू मेरी जरूरत है
ममता की मूरत है
पिता की सूरत है
सखियों की ठिठोली है
सुख दुख की हमजोली है
पर अब वक्त आ गया है कि तेरी भी
जरूरत पर हम ध्यान दें
संवेदना की आहुति बहुत दे ली हमने
तुझे हम अब ज्ञान-विज्ञान दें
ताकी तू ला सके घर में रोटी
आत्मा की क्षुधा के साथ-साथ
तू पूरी कर सके पेट की भूख भी।
बदसूरत नहीं तू ना ही अक्षम
भारत के उन्नत ललाट की गौरवमय बिन्दी
तूने ही पढ़ाए हमें वेद पुरान और दिया गीता का ज्ञान
स्वागत किया हर मेहमान का संजोकर खुदमें उनके भी शब्द
सनातन देश की सनातन भावधारा की तू ही तो गंगा
भारतीयों के संवाद की भाषा , क्यों अब खोने लगा है इसे तिरंगा
अपना जो वर्चस्व, अपने ही देश से कौन कर रहा इसे निष्कासित
क्यों बिलख रही यह गंगा किनारे घाटों पर
गरीबों की कुटिया में, खेत खलिहानों में
हिन्दी बोलने वाले बस रह गए क्यों गांवों में
लाल कहाँ जो करे देखभाल इस बूढ़ी मां की
उठाए इसके लिए आवाज।
कभी शालीनता वश तो कभी सौहाद्रवश
चुप खड़ी एक कोने में
अपने ही देश में बनी नौकरानी
हिन्दुस्तानी अंग्रेजी एक पटरानी की।
गौरव इसका मिटे नहीं, श्रंगार इसका लुटे नहीं
भटकें ना इसकी औलादें, रह जाए ना बंद सिर्फ किताबों में
माँ यह हमारे संस्कारों की देववाणी संस्कृत है जिसकी जननी
इसने सिखलाया हंसना रोना यही तो है हमारे सपनों की भाषा
फिर क्यों करें विदेशी भाषा में हम इनकी परिभाषा
देश में रहें या विदेश में हिन्दी तो अपने माथे की बिन्दी
झिलमिल रहे इसकी कांति मिटे ना इज्जत इसकी
शपथ लें भरपूर सेवा करेगें हिन्दी तो हिन्द की जान
हिलमिल कहें पंजाबी, मराठी बंगाली गुजराती सिंधी
भाषा एक, हिन्दुस्तान एक पहचान हमारी बस हिन्दी।

शैल अग्रवाल

निज भाषा…

applaud

निज भाषा  उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।

 

अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन।
पै निज भाषा ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन।।

 

उन्नति पूरी है तबहि, जब घर उन्नति होय।
निज शरीर उन्नति किये, रहत मूढ़ सब कोय।।

 

निज भाषा उन्नति बिना, कबहूँ न ह्यौंहिं सोच।
लाख उपाय अनेक यों, भले करो किन कोय।।

 

इक भाषा  इक जीव इक मति, सब घर के लोग।
तबै बनत है सबन सों, मिटत मूढ़ता सोग।।

 

और एक अति लाभ यह, या में प्रगट लखात।
निज भाषा में कीजिए, जो विद्या की बात।।

 

तेहि सुनि पावैं लाभ सब, बात सुनै जो कोय।
यह गुन भाषा और मंह, कबहू नाहीं होय।।

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

 

 

हिन्दी महिमा

applaud

हिन्दी मे गुण बहुत है, सम्यक देती अर्थ।
भाव प्रवण अति शुद्ध यह, संस्कृति सहित समर्थ।।

 

वैयाकरणिक रूप में, जानी गयी है सिद्ध।
जिसका व्यापक कोश है, है सर्वज्ञ प्रसिद्ध।।

 

निज भाषा के ज्ञान से, भाव भरे मन मोद।
एका लाये राष्ट्र में, दे बहु मन आमोद।।

 

बिन हिन्दी के ज्ञान से, लगें लोग अल्पज्ञ।
भाव व्यक्त नहि कर सकें, लगे नही मर्मज्ञ।।

 

शाखा हिन्दी की महत्, व्यापक रूचिर महान।
हिन्दी भाषा जन दिखें, सबका सबल सुजान।।

 

हिन्दी संस्कृति रक्षिणी, जिसमे बहु विज्ञान।
जन-जन गण मन की बनी, सदियों से है प्राण।।

 

हिन्दी के प्रति राखिये, सदा ही मन में मोह।
त्यागे परभाषा सभी, मन से करें विछोह।।

 

निज भाषा निज धर्म पर, अर्पित मन का सार।
हर जन भाषा का करे, सम्यक सबल प्रसार।।

 

देश प्रेम अनुरक्ति का, हिन्दी सबल आधार।
हिन्दी तन मन में बसे, आओ करें प्रचार।।

 

हिन्दी हिन्दी सब जपैं, हिन्दी मय आकाश।
हिन्दी ही नाशक तिमिर, करती दिव्य प्रकाश।।

 

हिन्दी ने हमको दिया, स्वतंत्रता का दान।
हिन्दी साधक बन गये, अद्भुत दिव्य प्रकाश।।

 

नही मिटा सकता कोई, हिन्दी का साम्राज्य।
सुखी समृद्धिरत रहें, हिन्दी भाषी राज्य।।

 

हिन्दी में ही सब करें, नित प्रति अपने कर्म।
हिन्दी हिन्दुस्थान हित, जानेंगे यह मर्म।।

 

ज्ञान भले लें और भी, पर हिन्दी हो मूल।
हिन्दी से ही मिटेगी, दुविधाओं का शूल।।

 

हिन्दी में ही लिखी है, सुखद शुभद बहु नीति।
सत्य सिद्ध संकल्प की, होती है परतीति।।          

डॉ.महेन्द्र प्रताप पाण्डे ‘ नन्द ‘

 

 

         हिन्दी

applaud

खुसरो के हृदय का उद्‌गार है हिन्दी ।
कबीर के दोहों का संसार है हिन्दी ।।

 

मीरा के मन की पीर बन गूँजती घर-घर ।
सूर के सागर – सा विस्तार है हिन्दी ।।

 

जन-जन के मानस में, बस गई जो गहरे तक ।
तुलसी के ‘मानस’ का विस्तार है हिन्दी ।।

 

दादू और रैदास ने गाया है झूमकर ।
छू गई है मन के सभी तार है हिन्दी ।।

 

‘सत्यार्थप्रकाश’ बन अँधेरा मिटा दिया ।
टंकारा के दयानन्द की टंकार है हिन्दी ।।

 

गाँधी की वाणी बन भारत जगा दिया ।
आज़ादी के गीतों की ललकार है हिन्दी ।।

 

‘कामायनी’ का ‘उर्वशी’ का रूप है इसमें ।
‘आँसू’ की करुण, सहज जलधार है हिन्दी ।।

 

प्रसाद ने हिमाद्रि से ऊँचा उठा दिया।
निराला की वीणा वादिनी झंकार है हिन्दी।।

 

पीड़ित की पीर घुलकर यह ‘गोदान’ बन गई ।
भारत का है गौरव, श्रृंगार है हिन्दी ।।

 

‘मधुशाला’ की मधुरता है इसमें घुली हुई ।
दिनकर के ‘द्वापर’ की हुंकार है हिन्दी ।।

 

भारत को समझना है तो जानिए इसको ।
दुनिया भर में पा रही विस्तार है हिन्दी ।।

 

सबके दिलों को जोड़ने का काम कर रही ।
देश का स्वाभिमान है, आधार है हिन्दी ।।

रामेश्वर कम्बोज हिमांशु

 

 

मां हिन्दी

applaud

कितना और सहे माँ हिन्दी
कितना और सहे-
अपनों से ना कहे तो बोलो
किससे आज कहे-

कितना और सहे माँ हिन्दी…।।

 

धरती उसकी अम्बर उसका
उसके नदिया नाले
आंगन उसका-घर भी उसका
उसके चाबी ताले
लेकिन उसको जगह नहीं है
जाकर कहाँ रहे-
कितना और सहे माँ हिन्दी…।।

 

चला गया घर से परदेसी
छोड़ गया है भाषा
उसने सचमुच बना दिया है
हमको एक तमाशा
षडयंत्रों के महाज्वार में
क्यों कर देश बहे-
कितना और सहे माँ हिन्दी…।।

 

छीन रहे हैं माँ के मुँह से
बच्चे आज निवाला
लगता है दे देंगे हम ही
माँ को देश निकाला
अपमानों के दावानल में
कितना और दहे-
कितना और सहे माँ हिन्दी.
कितना और सहे।।

बालकवि बैरागी

 

 

 

  मेरी भाषा

applaud

भाषाओं के ढेर मे
अपनी भाषा तलाशते
आधी उम्र बीती

 

अपनी भाषा देश में
अपनी भाषा परदेश में
अपनी भाषा दुनिया में

 

सब अपनी-अपनी भाषाएं
छांट कर ले गए
सब अपनी-अपनी भाषाएं बोलते हैं

 

राजसी ठाठ हैं
सभी भाषाओं के
मेरी भाषा कहां है

पूर्णिमा बर्मन

 

 

 

वह…

applaud

वह राजघाट पर बैठे -बैठे रो रही थी
न जाने किसका पाप था कि ढो रही थी.
मैने पूछ-”माते, तुम कौन?” बहुत देर तक वो रही मौन
मगर जैसे ही उसने अपना मुँह खोला,
लगा दिल्ली का सिंहासन ही डोला.
उसने आँसू पोछते हुए कहा- ‘
‘तुम जैसे नालायको के कारण
खुद पर शर्मिंदा हूँ
पता नहीं क्यों ज़िंदा हूँ
तुम्हारी उपेक्षा के कारण ही तार-तार हूँ, चिंदी हूँ .
मुझे गौर से देख, मैं राष्ट्रभाषा हिंदी हूँ.
जिसे होना था महारानी, वो आज नौकरानी है.
मेरी आँखों में पानी-ही-पानी है .
दो फीसदी अँगरेज़ी के गुलाम
फ़िज़ाओं में जहर घोलते हैं
अपने अनपढ़ नौकर और कूकुर से भी
अँगरेज़ी में बोलते हैं .
ये लोग नित नए गुल खिलाते हैं
अपने जीवित माता-पिता को भी
”ममी और ”डेड’ कह कर बुलाते हैं
और लोग कहते हैं कि मैं भारत के माथे की बिंदी हूँ ?
अपने ही देश में उपेक्षित हूँ यानी कि हिंदी हूँ .

-गिरीष पंकज

 

 

हिंदी का सौन्दर्य !”

applaud

ह्रदय के संयोजन की
भाषा हिंदी
जनमानस की आशा हिंदी
तन- मन में उमंग जगाती हिंदी
मिश्री मिठास सी भाषा हिंदी
ईद ,होली ,दशहरे पर प्रतिस्पर्धी नहीं
पूरक बन जाती प्यारी सी हिंदी
क्षेत्रीय भाषाओँ को
एक वट वृक्ष सी समेटती ,
हिन्दुओं की अभिलाषा हिंदी
हिंदी दिवस पर ना बांधें रस्मो में
कहती है इसकी अभिव्यक्ति
की हमारी परिभाषा हिंदी!
डॉ सरस्वती माथुर

      

 

 

मां बोली

applaud

पहले अपनी बोली बोलो
फिर चाहे तुम कुछ भी बोलो
इंगलिश बोलो, रूसी बोलो
तुर्की बोलो, स्पैनिश बोलो
अरबी बोलो, चीनी बोलो
जर्मन बोलो, डैनिश बोलो
कुछ भी बोलो लेकिन पहले
अपनी मां की बोली बोलो

 

अपनी बोली मां की बोली
मीठी-मीठी, प्यारी-प्यारी
अपनी बोली मां की बोली
हर बोली से न्यारी-न्यारी
अपनी बोली मां की बोली
अपनी बोली से नफरत क्यों
अपनी बोली मां की बोली
दूजे की बोली में खत क्यों
अपनी बोली का सिक्का तुम
दुनिया वालों से मनवाओ
खुद भी मान करो तुम इसका
औरों से भी मान कराओ
मां बोली के बेटे हो तुम
बेटे का कर्तव्य निभाओ
अपनी बोली मां होती है
क्यों न सर पर इसे बिठाओ!

प्राण शर्मा

 

 

हिन्दी अपने घर की रानी

applaud

 

हिन्दी नहीं किसी की दासी
हिन्दी अपने घर की रानी
हिन्दी है भारत की भाषा
हिन्दी है गंगा का पानी
हिन्दी अपने घर की रानी।।

 

1.

भारत में ही जन्मी हिन्दी
भारत में परवान चढ़ी
भारत इसका घर आंगन है
नहीं किसीसे कभी लड़ी
सबको गले लगाकर चलती
करती सबकी अगवानी
हिन्दी अपने घर की रानी।।

 

2.

खेतों खलिहानों की बोली
आंगन-आँगन की रंगोली
सत्यम्, शिवम्, सरलतम्, सुन्दर
पूजा की यह चन्दन रोली
जनम जनम जन-जन की भाषा
कण-कण की वाणी कल्याणी
हिन्दी  अपने घर की रानी।।

 

3.

भूख नहीं है इसे राज की
प्यास नहीं है इसे ताज की
करती आठों पहर तपस्या
रचना करती नव समाज की
याचक नहीं-नहीं है आश्रित दाता
सनातन अवढर दानी
हिन्दी अपने घर की रानी।।

बाल कवि वैरागी-

 

 

हिन्दी हम सबकी परिभाषा

applaud

कोटि कोटि कंठों की भाषा
जन-गण की मुखरित अभिलाषा
हिन्दी है, पहचान हमारी,
हिन्दी हम सबकी परिभाषा।

 

आजादी के दीप्त भाल की,
बहुभाषी बसुधा विशाल की,
सहृदयता के एक सूत्र में,
यह परिभाषा देशकाल की।

 

निज भाषा जो स्वाभिमान को
आम आदमी की जुबान को
मानव-गरिमा के विहान को
अर्थ दे रही संविधान को।

 

हिन्दी आज चाहती हमसे
हम सब निश्छल अंतस्तल से,
सहज विनम्र अथक यत्नों से
मांगे न्याय आज से, कल से।

श्री लक्ष्मीमल सिंघवी

 

 

मातृ भाषाएँ

applaud

अब हम पर अपना राज्य कायम करने के लिए
किसी सिकंदर को युद्ध करने की जरूरत नहीं
हमने खुद आगे बढ़कर,
घुटनों के बल आत्म-समर्पण कर दिया है
दुनिया के सबसे शक्तिशाली समाज के सामने
अपनी मातृभाषा को दफना दिया है,
बुजुर्ग पीढ़ी की बगल में
एक गहरी कब्र खोदकर।

 

अब हमारी दो दर्जन मातृ भाषाओं में
सिर्फ शालीन शिलालेख लिखे जाएंगे,
श्मशान घाटों पर।
अब हमारी मातृभाषाएँ,
नई पीढ़ी के पढ़े-लिखे लोग नहीं बोलेंगे
वे या तो, अनपढ़ों की भाषाएँ रहेगीं,
उनके पढ़े-लिखे होने तक
या रेगिस्तानी गरम हवाओं की तरह
प्रेत बनकर घूमेंगी
इतिहास की गलियों में
और देववाणी की तरह यदा-कदा
पूजी जाएँगी धार्मिक, सांस्कृतिक
और सरकारी समारोहों आयोजनों आदि में।

 

अब सोलह आने सही लगती है
जॉन स्टूअर्ट मिल की
उन्नीसवीं शताब्दी के मध्यांतर की
वह अवधारणा
कि सांस्कृतिक रूप से हम भारतीय,
नहीं हैं लोकतंत्र के लायक़
लोकतंत्र के लायक़ होने के लिए
हमें उबरना ही होगा,
मैकाले की क्लर्क पैदा करने वाली
भ्रामक शिक्षा प्रणाली से
लोकतंत्र के लायक़ होने के लिए
हमें याद करना होगा,
आज़ाद होने के बाद दिया गया
गांधी का वह वक्तव्य
कि बता दो दुनिया को,
गांधी अँग्रेज़ी भूल गया है,
बता दो दुनिया को,
गांधी अब हिंदी या गुजराती में ही
बोलेगा…लिखेगा।

कैसी विडंबना है हमारे समय की
कोई बाहर से नहीं तोड़-फोड़ रहा
हमारी मातृभाषा का आत्म-सम्मान
हमने खुद ही घर से निकालकर ,
सर्वेंट-क्वाटर्स में बिठा दिया है
अपनी संस्कारी मातृभाषाओं को।

 

मुख्य घर में वर्जित है उनका प्रवेश
बड़े स्कूलों में उनके घुसने पर
कड़ा प्रतिबंध है हमें
नफ़रत है उनके चेहरों से,
उनके आसपास फटकने से भी
होने लगती है, बेचैनी हमें,
हम नहीं चाहते कि उनका साया भी पड़े
अंग्रेजी के क्रिसमस ट्री की छाँव में पलते,
हमारे नौनिहालों के दिलो-दिमाग पर।

आर. के. पालीवाल  

 

 

हिन्दी

applaud

भाषा तुम मां हो, शिशु हैं जिज्ञासाएं,
तुम्हारे अस्वस्ति बोध से,
भूखी जिज्ञासाएं दम तोड़ती रहेंगी।
उंची होती रहेंगी इमारतें,
लंबी होती जाएंगी परछाइयां,
एक दिन सूरज की जड़ें काट देंगी।

 

सुतलियों में बंधी हिन्दी की अनपढ़ी किताबें
कार्यालय के किसी कोने में धूल खाती रहेंगी।
हम राजभाषा नीति की पोथियां छापते रहेंगे।
खोजते रहेंगे उपयुक्त पदों के लिए उचित अधिकारी।

कुरसियां भरी होंगी, पर पद रिक्त रहेंगे,
एक दिन निरस्त हो जाएंगे।
हम जो प्रवीण हैं, अंग्रेज़ी प्रमाण-पत्रों से
अपनी प्रामाणिकता सिद्ध करने में व्यस्त हो जाएंगे।
लोग शायद हम पर हंसेंगे, कि हम हिंदी में हंसते हैं।

मधुप मोहता

 

 

 हिंदी  अब  बलिदान  मांगती..

applaud

हिंदी  अब  बलिदान  मांगती …
अपनी  खोई  शान  मांगती .
बहुत  हो  गया ,हिंदी – जननी –
अपनी  इक  पहचान  मांगती .
हिंदी  अब  बलिदान  मांगती .

 

अंगरेजी  की  जय -जय  कब  तक ?

 

हिंदी  वो  उद्यान  मांगती .
जहां  खिले  सारी  भाषाए ,
अपना  गौरव- गान  मांगती .
हिंदी  अब  बलिदान  मांगती .

अपना  यह सम्मान  मांगती .
मै हूँ जन-गन-मन की भाषा
हिंदी  अब  बलिदान  मांगती .
हिंदी  वही जहान मांगती
खून नहीं, हम प्यार बाँटते
हिंदी  अब  बलिदान  मांगती .

गिरीश पंकज

 

 

किस लिये रहने लगी हिन्दी बहुत बीमार-सी

applaud

किस लिये रहने लगी हिन्दी बहुत बीमार-सी
डाक्टर ने दी विदेशी चीज़ ख़ुश्बूदार-सी

 

यह चली कैसी हवा पत्ते सभी के झ़ड़ गये
माँग पेड़ों ने न की थी आपसी संहार-सी

 

प्यार से जिसको रखा दिल ने बनाया धड़कनें
भागकर आई पराई लग रही वह नार-सी

 

सोचता है भक्त देवी पर चढ़ाऊँ किस तरह  फूल
देसी और माला प्यार के व्यापार-सी

 

खिड़कियाँ हैं बंद लेकिन साँस फिर भी चल रही
मिल रही उसको हवा बासी व बदबूदार-सी

 

सर्दियों में जाएँ कैसे धूप छत पर सेंकने
सीढ़ियाँ ख़ुद बन गईं किरचों भरी दीवार-सी

 

वह इमारत है पुरानी और सुनते हैं बड़ी
पर न जाने दिख रही है क्यों गिरी मीनार-सी

 

दूर भाषा के सभी संकट हुए इस ढंग से
पूँछ लम्बी की सभी ने अहम् के विस्तार-सी

 

माँ गँवारिन है हमारी बाप से बेटे कहें
मेम होती बोलती इंग्लिश फ़राटेदार-सी

 

बात इंग्लिश में करो ‘गौतम’ कि हिन्दी बच सके
अन्यथा हो जायेगी बेशर्म यह बाज़ार-सी

गौतम सचदेव

 

 

मैं,  हिन्दी !

applaud

अच्छा नही लगता
जब अपने ही घर में
हाशिए पर रखकर मुझे
चिंतित होते हो तुम
मेरे भविष्य के बारे में
और विचार विमर्श करते  हो
मेरे उत्थान और पतन पर
जलती बुझती चिनगारियों सा
तुम्हारा यह उत्साह
मन के अँगार को
कुछ और हवा दे जाता है।

 

जैसे जीती आई हूँ
वैसे ही  जी लूँगी मैं आगे भी
आंसुओं की स्याही में डूबी
तो किलकारियों में अनुगुंजित
कहीं तुम्हारे आस पास ही
यादों की धरोहर बनी
अपने प्रेमियों के ह्रदय में, जिह्वा पर.
कलम से  प्रेरणा का अदम्य स्रोत-बनी
बहती ही रहूँगी गंगा-सीं

शरमाओ मत,भूलो मत,
मुझसे ही है
तुम्हारी यह संस्कृति
आचार संहिता वांगमय
सारा गौरवमय अतीत
मेरे सहारे है पहचान तुम्हारी
तुम्हारे सहारे जिन्दा मैं नहीं।…

शैल अग्रवाल

 

 

यदि हिंदी से है तुम्हे प्यार…

applaud

यदि हिंदी से है तुम्हे प्यार,
तो ‘हैलो’ की जगह करो,
हाथ जोड़ नमस्कार।

 

भाषा भाषा एक है,
देखना एक भाषा के दबाव में
कोई कर न दे हिंदी का तिरस्कार।
यदि हिंदी से है तुम्हें प्यार…

 

जब हो सामना भारतीय से
करना आत्मीयता का प्रदर्शन हिंदी में,
छाए अधरों पर हिंदी में मुस्कान।
यदि हिंदी से है तुम्हें प्यार…

 

जाओ कोई दर्शनीय स्थल
सर्वभाषाओं के मध्य खोजना हिंदी का नाम,
ना हो तो अवश्य करना अधिकारियों से दरकार।
यदि हिंदी से है तुम्हें प्यार…

 

खरीदना हो कोई भारतीय साज-सामान
ढूंढना हिंदी में लेबल हिंदी में नाम,
क्रय करना उनका रखना दुकानदार के सामने अपने विचार।
यदि हिंदी से है तुम्हे प्यार…

 

जो हिंदी की रोटी खाते
हिंदी के प्रयोग से कतराते,
हिंदी फिल्मों में करोड़ों कमाते
हिंदी बोलने में शरमाते,
ऐसे लोगों के विरुद्ध करना हमको अभियान
यदि हिंदी से है तुम्हें प्यार…

 

एकाकी ना कोई मैदान जीतता,
परंतु बूंद-बूंद से घड़ा भरता
हम हिंदी भाषी बन जाएँ एक सागर,
कर लें वसुंधरा पर विस्तार।
यदि हिंदी से है तुम्हें प्यार…

रेणु राजवंशी गुप्ता

 

 

आओ लगाऍं अक्षत माथे पे उसके रोली

applaud

पूरब से ले के पश्‍चिम
उत्‍तर से ले के दक्‍खिन
हजार भले अलग हो,
मीठी है सबकी बोली।
आओ लगाऍं अक्षत माथे पे इसके रोली।।

 

वह बह रही सुबह की ठंडी हवा की मानिंद
होठों पे खेलती है बन करके वो ऋचाऍं
मिट्टी के व्‍याकरण से इसका करीबी रिश्‍ता
सुख-दुख में थपथपाती देती हुई दुआऍं

टूटे हुओं को जोड़े  रूठे हुओं को मोड़े
हर दिलअजीज़ भाषा हर दिलअजीज़ बोली।
आओ लगाऍं अक्षत माथे पे इसके रोली।।

 

इक वक्‍त था कि इसने की है मिसाल कायम
इसने सिखाया सबको मिल जुल के साथ रहना
शालीनता से सुनना शालीनता से गुनना
देखो किसी भी भाषा से वैर नहीं रखना है

बॉंधता खुलापन  इसका धुला धुला मन
सबको गले लगाती यह ईद हो कि होली।
आओ लगाएं अक्षत माथे पे उसके रोली।

 

जो संप्रदाय भाषा की राजनीति करते
सदभाव की मशालों को वे बुझा रहे हैं
वे देश की रगों में बारूद भर रहे हैं
अपने ही घर को अपने हाथो जला रहे हैं
उनका धरम न कुछ भी  उनका धरम है गोली
हिंदी को देखिए तो फिर भी कितनी भोली।
आओ लगाऍं अक्षत माथे पे उसके रोली।।

 

यह क्‍या विडंबना है कैसी नियति की माया
अंग्रेजियत की इस पर अब भी है प्रेत छाया
बंधक बनी हुई है अपने ही मुल्‍क में यह
बरसों की साधना में इसने है कुछ न पाया
अब तो ज़रा सँभलिये  मिल जुल के साथ चलिए
इस वक्‍त को बदलिये रखिए अहम की झोली।
आओ लगाऍं अक्षत माथे पे उसके रोली।।

 

इसका प्रशस्‍त पथ हो इसका निरभ्र नभ हो
सबके लिए खुला हो इसका उदार ऑंगन
हर शास्‍त्र के लिए हो इसके हृदय में निष्‍ठा
मन से वचन से कर्मो से यह नहीं विरत हो
होने न पाए छल-बल  टूटे नहीं मनोबल
यह किंवदन्‍तियों में घुट कर ही रह न जाए
चलने न पाए हिंदी के नाम पर ठिठोली।
आओ लगाऍं अक्षत माथे पर उसके रोली।।

ओम निश्‍चल

सर्वाधिकार सुरक्षित @ www.lekhni.net
Copyrights @www.lekhni.net

2 Comments on लेखनी संकलनः हिन्दी हम सबकी परिभाषा

  1. धन्यवाद गिरीश भाई माँ बोली की वन्दना में सहभागी होने के लिए, पसंद करने के लिए। लेखनी आपकी तहें दिल से आभारी है।

  2. हिंदी पर कितनी अच्छी-अच्छी और माननीय कविताएँ आपने संजोई हैं. इस गुलदस्ते में मेरी भावनाए भी सज गयी है, यह देख कर खुशी हुयी. आपकी ”लेखनी” यूं ही सबको संजो कर चलती रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!