लेखनी/Lekhni-मार्च-अप्रैल 2022

सोच और संस्कारों की सांझी धरोहर
Bridging The Gap

परिधि से केन्द्र तक
(अँक 140-वर्ष 16)
‘भटकन , उलझन और दर्द
लावे सा फिघल-पिघलकर
बहता भय, बस अंत कैसे
आदि अंत का नृत्य है यह
बसंत है यह!…’
-शैल अग्रवाल

इस अंक मेंः अपनी बातः हद या सरहद!
कवितायें- लेखनी संकलनः आए महंत बसंतः सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, रघुबीर सहाय, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, केदारनाथ अग्रवाल, रचना श्रीवास्तव ( 4) , नीरजा द्विवेदी, महेश चन्द्र द्विवेदी, श्री नरेश मेहता, कुसुम सिन्हा (2), शैल अग्रवाल, सोम ठाकुर, चंद्रकांता, दिनेश शुक्ला, भगवती चरण वर्मा।

लेखनी संकलनः प्रेम कवितायेंः प्यारेलाल शौकी, शमशेर बहादुर सिंह (2), भारतभूषण अग्रवाल, दुष्यंत कुमार (2), हरिवंशराय बच्चन (2), चंद्रकांत देवताले, केदारनाथ अग्रवाल (11), शैल अग्रवाल (6), अज्ञेय, पाश, गोपालदास नीरज (6), भारत भूषण (6) , रूमी (13), शैलजा पाठक (2), विजयकांत श्रीवास्तव, सुभाष नीरव, प्रियंका पियु, अरुण देव (2), रचना शर्मा ( 2), सत्यनरायण सिंह (2), लालित्य ललित, बिवेणी पाठक, मनीषा कुलश्रेष्ठ , हरिहर झा, , रवीन्द्र के दास, आकांक्षा पारे, रमा भारती, सविता सिंह (6)।
अनुदित प्रेम कवितायेंः

कविता धरोहरः अमृता प्रीतम। माह विशेषः शताक्षी- निर्मला पुतुल (2), शैल अग्रवाल (2), डॉ. इन्दु झुनझुनवाला (2), सरस्वती माथुर, तस्लीमा नसरीन- अनुवाद-शम्पा भट्टाचार्य। कविता आज और अभीः नारी मनः सुनील कुमार, इंदु जैन, इला प्रसाद, शीला सिद्धांतकर, शुभा, राग तैलंग, शैल अग्रवाल, अनामिका।
गद्य मेंः मंथनः किस ओर-शैल अग्रवाल। कहानी धरोहरः जयदोल-अज्ञेय। कहानी समकालीनः अदृश्य इकतारा-डॉ.मुक्ता। कहानी समकालीनः विकल्प-शैल अग्रवाल। कहानी अनुवादः भाग्य में लिखा न था- जरीना बलोच- अनुवाद- देवी नागरानी। सत्य कथायेंः आज की अहिल्या-डॉ. इन्दु झुनझुनवाला। धारावाहिक काव्या-डॉ. इन्दु झुनझुनवाला। दो लघुकथायेंः रत्न चंद रत्नेश। पढ़ते-पढ़ते- फणीश्वरनाथ रेणु- अनिता रश्मि। संस्मरणः मायराः मेरी जान- देवी नागरानी। परिचर्चाः विषपायी शंकर का जन कल्याणकारी स्वरूप- सुरेन्द्र वर्मा। रागरंगः काश्मीर में शिवरात्रि-डॉ. शिबेन कृष्ण रैना। स्वर कोकिला लता मंगेशकर – विनम्र श्रद्धांजलि-शैल अग्रवाल। चांद परियाँ और तितली-कहानी -फूल फूल पर तितली, बाल कविता- शैल अग्रवाल।
In The English SEction:My Column-Freedom and Equality. Poetry Here & Now-Ramanika Gupta. Wives of Nursery Rhymes- Carol Ann Duffy. Story: Love and Prudence-Shaukat Thanvi.

ब्रिटेन से प्रकाशित द्विमासीय, द्विभाषीय (हिन्दी-अंग्रेजी) पत्रिका
परिकल्पना, संपादन व संचालनः शैल अग्रवाल
संपर्क सूत्रः shailagrawal@hotmail.com
सर्वाधिकार सुरक्षित
copyright @ www.lekhni.net

error: Content is protected !!