गीत और ग़ज़लः हरिवंशराय बच्चन


जिन्दगी की दौड़ में, तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सिख न पाए फरेब और दिल बच्चा ही रह गया !

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे, जहां चाहा रो लेते थे…
पर अब मुस्कान को तमीज चाहिए और रोने को तन्हाई !

हम भी मुस्काते थे कभी बेपरवाह अन्दाज से
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्बीरों में !

चलो मुस्कुराने की वजह ढुँढते हैं…
तुम हमें ढुंढो…हम तुम्हें ढुंढते हैं! !

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है
पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है…
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

यहाँ सब कुछ बिकता हैं, दोस्तों रहना जरा सँभाल के…
बेचने वाले हवा भी बेच देते हैं, गुब्बारों मे डाल कर !
सच बिकता हैं, झुट बिकता हैं, बिकती है हर कहानी…
तीन लोक मे फैला हैं, फिर भी बिकता है बोतल मे पानी !
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे … टूट कर बिखर जाओगे !
जीना है तो पत्थर की तरह जियो ,
जिस दिन तराशे गये… ‘खुदा’ बन जाओगे !!
आँसुओं को बहुत समझाया तनहाई में आया करो,
महफिल में आकर मेरा मजाक न बनाया करो !
आंसू बोले…
इतने लोगों के बीच भी आपको तनहा पाता हूँ
बस इसलिए साथ निभाने चला आता हूँ !
-हरिवंश राय बच्चन


(२७ नवंबर १९०७ – १८ जनवरी २००३)
हरिवंश राय बच्चन हिन्दी भाषा के एक कवि और लेखक थे। वे हिन्दी कविता के उत्तर छायावाद काल के प्रमुख कवियों में से एक थे । उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति मधुशाला है।

error: Content is protected !!